Cobra snake: कोबरा सांप के घायल होने पर इस शख्स ने बचाई जान, टैक्सी बुक करके इलाज के लिए भेजा दिल्ली

Cobra snake: कोबरा सांप के घायल होने पर इस शख्स ने बचाई जान, टैक्सी बुक करके इलाज के लिए भेजा दिल्ली

यूपी के बदायूं जनपद गांव में निकले सांप को देख मजदूर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन ऐसे में लोहे के गटर से दबाकर वह घायल हो गया.सांप के घायल होने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने इलाज के लिए उसे निजी खर्चे पर दिल्ली भेजा।

धर्मेंद्र सिंह
  • Badaun,
  • Oct 09, 2023,
  • Updated Oct 09, 2023, 11:04 AM IST

सांप का नाम सुनते ही अक्सर लोग डर जाते हैं. आज भी ग्रामीण इलाकों में जून से लेकर सितंबर माह के बारिश के मौसम में सांप के डसने से पूरे उत्तर प्रदेश में सैकड़ो की संख्या में लोगों की जान चली जाती है. वही आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो वन्य जीव के प्रति अपनी मानवता  के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं का सामने आया है जहां एक पशु प्रेमी ने एक कोबरा सांप के घायल होने के बाद इलाज के लिए उसे निजी खर्चे पर दिल्ली भेजा. यह खबर जिसने भी सुनी वह आश्चर्यचकित रह गया.

यूपी के बदायूं जनपद के सिलहरी गांव में आदर्श राठौर की सरिया की दुकान है जहां पर कोबरा प्रजाति का एक सांप निकला. सांप को देखकर मजदूर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन ऐसे में लोहे के गटर से दबाकर वह घायल हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को बचाने में जुट गये.

ये भी पढ़ें :Navratri 2023: नवरात्रि में क्यों उगाए जाते हैं जौ, जानिए इसके पीछे का कान्सैप्ट और इसे उगाने का आसान तरीका

घायल कोबरा सांप को इलाज के लिए भेजा तो मिली वाहवाही

उत्तर भारत में सांप की कई जहरीली  प्रजातियां हैं जिनमें कोबरा भी शामिल है. कोबरा सांप के डसने की घटनाओ की खबरें भी खूब मिलती है इसलिए लोग इस तरह के सांप को देख तुरंत हमला कर देते है. बदायूं जनपद के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग के किनारे सिलहरी गांव में एक हार्डवेयर की दुकान में कोबरा प्रजाति का सांप निकला. यह सांप लोहे के गटर से घायल हो गया. सांप के घायल होने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को मिली वह तुरंत सक्रिय हो गए. उन्होंने दिल्ली स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर से बात की. उन्होंने सुल्तानपुर के सांसद मेनका गांधी को भी सांप को बचाने के लिए एक मेल जरिये सूचित किया. उन्हें जैसे ही दिल्ली के एसओएस सेंटर का पता मिला तो उन्होंने दो सहयोगियों के साथ एक प्राइवेट टैक्सी को पांच हजार में  बुक करके सांप को इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया. उनका कहना है की सांप को देखते ही लोग अक्सर मार देते हैं लेकिन हमें मानवता दिखानी चाहिए. सांप को ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

सांसद मेनका गांधी ने सांप के इलाज में ऐसे किया सहयोग

सुल्तानपुर के सांसद मेनका गांधी को जब यह सूचना मिली की एक कोबरा सांप जख्मी हो गया है तो उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था को सांप बचाने की जिम्मेदारी दी. संसद के कहने पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने टैक्सी को बुक करके दिल्ली भेजा. विकेंद्र शर्मा ने बताया कि इलाज करने के बाद सांप को जंगल छोड़ दिया जाएगा. जंगल छोड़ने का एक वीडियो भी बनाकर वालंटियर को मुहैया कराया जाएगा.

 

 

 

MORE NEWS

Read more!