UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में 52 हजार सिपाही भर्ती पर आने वाला है नोटीफिकेशन, चयन प्रक्रिया में बदलाव संभव

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में 52 हजार सिपाही भर्ती पर आने वाला है नोटीफिकेशन, चयन प्रक्रिया में बदलाव संभव

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 52 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती करने जा रहा है. दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में कॉस्टेबल भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी हो सकता है. योग्य उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. 

UP Police BhartiUP Police Bharti
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 30, 2023,
  • Updated Nov 30, 2023, 5:35 PM IST

यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 52 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती करने जा रहा है. दिसंबर के पहले सप्ताह में कॉस्टेबल भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए अपने दस्तावेज तैयार कर लें. योग्य उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. 

52,699 पदों पर भर्ती की तैयारी 

उत्तर प्रदेश सरकार ने जून में सोशल मीडिया पोस्ट में 35 हजार से अधिक पदों पर पुलिस भर्ती की जानकारी साझा की थी. लेकिन, भर्ती प्रक्रिया में देरी के बाद अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है. इन पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भर्ती करेगा. भर्ती कब से शुरू होगी इसकी डेट दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. 

पुलिस भर्ती परीक्षा में चार चरण होंगे 

पुलिस भर्ती परीक्षा में चार चरण होंगे, जिनमें ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में शारीरिक दक्षता, ऊंचाई, दौड़ आदि परीक्षा शामिल होगी. अंत में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा ली जाएगी. 

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार 

योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. माना जा रहा है कि 25 लाख से ज्यादा युवा उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और परीक्षा तिथियों की अभी घोषणा नहीं की गई है. 

MORE NEWS

Read more!