किसानों के उत्पादों को बिक्री का मंच देने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लघु कृषक कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC) देशभर में 24 एफपीओ मेलों का आयोजन कर रहा है. झारखंड और पंजाब में 16 अगस्त से कई दिनों तक चलने वाले मेले लगाए जा रहे हैं. मेलों में किसानों के फसल उत्पाद चावल, दाल, तेल-मसाले समेत दूसरी खाद्य वस्तुओं को प्रस्तुत किया जाएगा. मेलों में 1000 से अधिक तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे. इसके अलावा किसानों को जलवायु अनुकूल फसलों के बारे में और उपभोक्ताओं को सेहत के लिए जरूरी खाद्य वस्तुओं के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन संस्था लघु कृषक कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC) देशभर में 24 एफपीओ मेला के आयोजन की घोषणा की है. इन मेलों के जरिए कृषि उत्पादक संगठनों यानी एफपीओ किसानों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ ही बिक्री का मंच प्रदान करना है. इन मेलों के जरिए उपभोक्ता किसानों की ओर से प्राकृतिक तरीके से उगाए गए उत्पादों को खरीद सकेंगे.
एफपीओ मेलों में ताजे फल, सब्जियों, अनाज और हर्बल उत्पाद सीधे किसानों से खरीद सकेंगे. मेलों का आयोजन झारखंड के मारवाड़ी ग्राउंड और पंजाब के संगरूर की अनाज मंडी में किया जा रहा है. लघु कृषक कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC) ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि प्राकृतिक तरीके से उगाए गए उत्पादों को खरीदकर किसानों का समर्थन करें. एफपीओ मेलों में 1000 से अधिक उत्पाद पेश किए जाएंगे.
झारखंड और पंजाब में 3 दिन तक मेला चलेगा. इसकी शुरूआत 16 अगस्त से होगी और समापन 18 अगस्त 2024 को होगा. मेला में चावल-दाल, तेल मसाले, जूस स्नैक्स, ड्राई फ्रूट्स और भी बहुत कुछ मिलेगा. सीधे FPO किसानों से खरीदने का मौका. पंजाब के एफपीओ मेला में शुद्ध खाद्य उत्पादों के साथ ही प्रामाणिक और प्राकृतिक खाद्यान्न, स्नैक्स, सौंदर्य और स्वास्थ्य उत्पाद मिलेंगे. जबकि, घर की सजावट की वस्तुएं भी खरीदी जा सकेंगी.
एफपीओ मेलों के जरिए किसानों के उत्पादों की बिक्री तो की ही जाएगी, इसके अलावा फसलों की नई किस्मों की जानकारी भी उन्हें दी जाएगी. इसी हफ्ते पीएम मोदी ने 61 फसलों की जलवायु अनुकूल 109 किस्मों को लॉन्च किया है. पीएम ने कृषि मंत्रालय और अन्य विभागों से किसानों को इन किस्मों के बारे में जागरूक करने की बात कही है. इसी के मद्देनजर एफपीओ मेलों, कृषि मेलों के जरिए किसानों को नई किस्मों के बारे में जानकारी दी जाएगी.