1 मई से बदल गए ये नियम, बिल पेमेंट-सेविंग अकाउंट समेत कई बैंकिंग सेवाएं महंगी हुईं, कमर्शियल LPG सस्ती हुई

1 मई से बदल गए ये नियम, बिल पेमेंट-सेविंग अकाउंट समेत कई बैंकिंग सेवाएं महंगी हुईं, कमर्शियल LPG सस्ती हुई

आज 1 मई से एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटा दी गई है. जबकि, सेविंग अकाउंट चार्ज, क्रेडिट कार्ड नियम, यूटिलिटी बिल पेमेंट चार्जेस, बैंकों की 14 दिन छुट्टी समेत कई बदलाव आज से लागू हो गए हैं.

मई माह अपनी शुरूआत के साथ कई बदलाव लेकर आया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 01, 2024,
  • Updated May 01, 2024, 2:19 PM IST

वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा महीना यानी मई शुरू हो चुका है और यह अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है. आज 1 मई से एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटा दी गई है. जबकि, सेविंग अकाउंट चार्ज, क्रेडिट कार्ड नियम, यूटिलिटी बिल पेमेंट चार्जेस, बैंकों की 14 दिन छुट्टी समेत कई बदलाव आज से लागू हो रहे हैं, जो आपकी जेब खर्च और बचत पर असर डालेंगे. 

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 1 मई से बदलाव कर दिया है. ताजा बदलाव के तहत 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 19 रुपए घटा दिया गया है. अब एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1,745.50 रुपए में मिलेगा. इसी तरह मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत घटाई गई है. जबकि, कोलकाता में 1 रुपये अधिक यानी 20 रुपये की कटौती की गई है.

बैंक अकाउंट से जुड़े कई बदलाव 1 मई से लागू 

ICICI बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट्स (Saving Accounts) पर चार्जेस में आज 1 मई से बदलाव किया है. 

  • डेबिट कार्ड (Debit Card) पर लगने वाले सालाना शुल्क बढ़ाकर 200 रुपये किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में ये 99 रुपये लागू किया है. 
  • बैंक 25 पेज वाली चेकबुक इश्‍यू कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद हर पेज के ल‍िए 4 रुपये वसूलेगा. 
  • IMPS ट्रांजैक्शंस पर 2.50 रुपये से 15 रुपये तक का चार्ज वसूला जाएगा.  

Yes Bank में बदलाव - यस बैंक ने 1 मई 2024 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्जेस में बदलाव किया है.

  • सेव‍िंग अकाउंट का प्रो मैक्स बैलेंस 50,000 रुपये होगा.
  • इस पर 1,000 रुपये का अध‍िकतम चार्ज लगेगा. 
  • सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा और इसका चार्ज भी 750 रुपये अध‍िकतम होगा. 
  • सेव‍िंग वैल्‍यू के ल‍िए 5000 रुपये की ल‍िमिट है और 500 रुपये का अध‍िकतम चार्ज लगेगा. 

यूटिलिटी बिल पेमेंट चार्ज 

  • यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग यूटिलिटी बिल पेमेंट्स (Utility Bill Payments) के लिए करने वाले यूजर्स को अब 1 मई से एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना होगा. 
  • Yes Bank Credit Card पर 15,000 रुपये से अधिक के बिजली या अन्य यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा.
  • IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से 20,000 से ज्यादा के बिल पेमेंट पर 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी (GST) लागू होगा. 

14 दिन बैंक बंद रहेंगे 

मई महीने में लोकसभा चुनाव 2024, रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, अक्षय तृतीया समेत कई पर्व, दिवस और जंयती पड़ रही हैं. इस मौके पर राज्यवार बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार मई 2024 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!