सर्दी के दिनों में कोहरे का असर एक तरफ जहां आम जनजीवन को प्रभावित करता है. वहीं इसका अच्छा खासा असर रेल यातायात पर भी पड़ता है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. ऐसे में ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं. वहीं कोहरे के कारण सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें अगले तीन महीने तक रहेंगी रद्द कर दी है.
सहारनपुर रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि रेलवे ने कोहरे के कारण सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें से कुछ ट्रेन आज एक दिसम्बर से बंद हो जायेंगी और कुछ ट्रेनें 3 दिसंबर से बंद हो जायेंगी तथा कुछ ट्रेनें 27 फ़रवरी तक बंद रहेंगी और कुछ ट्रेनें एक मार्च तक बंद रहेंगी.
दरअसल सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगता है. ज्यादा कोहरे की वजह से लम्बे मार्ग की ट्रेनें लेट होने की वजह से ट्रेन यातायात पर काफ़ी प्रभाव पड़ता है. इसी को देखते हुए रेलवे ने कोहरे से प्रभावित होने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को एक दिसम्बर से एक मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है. ऐसे में ट्रेनों के बंद रहने से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जायेंगी.
सहारनपुर स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि सहारनपुर स्टेशन से पास होने वाली लगभग 14 गाड़ियां दिसंबर 1 से 1 मार्च तक प्रभावित रहेगी. इसमें कुछ गाड़ियां 1 तारीख से और कुछ 3 तारीख से हैं. कुछ 27 फरवरी तक है, तो कुछ 1 मार्च तक है तो विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोहरा होने के कारण यह गाड़ियां रद्द रहेगी ताकि यात्रियों को पंक्चुअलिटी मिलती रहे और उनको सुविधा न हो इसका पहले नोटिफिकेशन भी अखबारों में जारी करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें -रेलवे अगले साल 500 से अधिक Vande Bharat चलाएगा, सेफ्टी के लिए कोच में एंटी-इंजरी फिटिंग होगी
ये भी पढ़ें: सूखे के बाद अब अतिवृष्टि ने बरपाया महाराष्ट्र के किसानों पर कहर, फसलों का काफी नुकसान