New Rules July 2024 : बिल पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज, सिम कार्ड समेत कई नियमों में आज से बदलाव, नाबालिगों को पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक

New Rules July 2024 : बिल पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज, सिम कार्ड समेत कई नियमों में आज से बदलाव, नाबालिगों को पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक

1 जुलाई 2024 से देश में 3 नए आपराधिक कानून लागू कर दिए गए हैं. जबकि, क्रेडिट कार्ड पेमेंट सुविधा और सिम कार्ड समेत कई नियमों में बदलाव किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ तो वहीं नाबालिगों को पेट्रोल बिक्री पर रोक लगाई गई है.

1 जुलाई से यूपी में नाबालिगों को पेट्रोल-डीजल बिक्री रोक दी गई है.1 जुलाई से यूपी में नाबालिगों को पेट्रोल-डीजल बिक्री रोक दी गई है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 01, 2024,
  • Updated Jul 01, 2024, 12:01 PM IST

आज 1 जुलाई 2024 से देश में कई नियमों में बदलाव लागू हो गया है. देश में 3 नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं. वहीं, क्रेडिट कार्ड पेमेंट सुविधा और सिम कार्ड से जुड़े अहम बदलाव लागू हो गए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को घटाया गया है तो वहीं मोबाइल रीचार्ज महंगा किया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश में नाबालिगों को पेट्रोल देने रोक लगाई गई है.

गैस सिलेंडर सस्ता हुआ 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 जुलाई से भी एलपीजी कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत को घटा दिया गया है. जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. 1 जुलाई 2024 से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 30 रुपये सस्ता हो गया है. अब यह 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में गैस सिलेंडर 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा. चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये हो गई है. मुंबई में 1629 रुपये कीमत से घटकर 1598 रुपये हो गई है. 

सिम कार्ड नियम 

सुरक्षा और जालसाजी से ग्राहकों को बचाने के लिए TRAI ने नए सिम कार्ड खरीद को लेकर नियम बदल दिया है. सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ाया गया है. अब यूजर्स को 7 दिन तक नया सिम पान के लिए इंतजार करना होगा. 

मोबाइल टैरिफ महंगे 

टेलीकॉम कंपनियों ने रीचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है, जिससे मोबाइल पर बात करना महंगा हो गया है. देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodaphone-Idea) ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. ये नए प्लान 3-4 जुलाई से लागू होंगे. 

क्रेडिट कार्ड और बैंक 

  1. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है. ग्राहकों को कार्ड बदलने के लिए लगने वाली फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये चुकानी होगी. बैंक ने चेक या कैश पिंक अप फीस, चार्ज स्लिप के सर्विस चार्ज भी बदला है.  
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव कर कर दिए हैं. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को किसी भी तरह के सरकारी ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. 
  3. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के निष्क्रिय अकाउंट्स को 1 जुलाई के बाद से बंद करने का निर्णय लिया है. बैंक ने कहा है कि जिन खातों में पिछले 3 साल में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ और उनका अकाउंट बैलेंस जीरो था, उनके ग्राहकों को 30 जून तक KYC कराने की सलाह दी गई थी, ऐसा ना करने पर खाते को बंद किया जाएगा. 

इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई 2024 के लिए आरबीआई ने बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. जुलाई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में अवकाश की तिथि अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!