MP Patwari Exam: पटवारी भर्ती में नहीं हुई थी गड़बड़ी, चयन मंडल को क्लीन चिट मिली, अब ज्वाइनिंग लेटर जारी होंगे 

MP Patwari Exam: पटवारी भर्ती में नहीं हुई थी गड़बड़ी, चयन मंडल को क्लीन चिट मिली, अब ज्वाइनिंग लेटर जारी होंगे 

एक सेंटर पर परीक्षा देने वाले 7 स्टूडेंट के टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने के बाद शक के घेरे में आई मध्य प्रदेश पटवरी भर्ती परीक्षा के चयन मंडल को क्लीन चिट दे दी गई है. राज्य सरकार की जांच कमेटी ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को नकार दिया है. इसके साथ ही पास हुए 8 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयन मंडल को क्लीन चिट मिली.पटवारी भर्ती परीक्षा के चयन मंडल को क्लीन चिट मिली.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 5:11 PM IST

मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है. पटवारी परीक्षा को राज्य सरकार की ओर से बनाई समिति ने क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं. परीक्षा में पास होने वाले 8 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है और अब ज्वाइनिंग लेटर जारी किए जाने का रास्ता भी साफ हो गया है.

8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे 

आपको बता दें की 22 नवंबर 2022 कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 और पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और इसकी परीक्षा 15 मार्च से 25 अप्रैल 2023 तक चली थीं और इसके बाद रिजल्ट 30 जून 2023 को जारी हुए थे. रिजल्ट आने पर 8,600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. 

टॉपर्स के एक ही सेंटर में परीक्षा देने पर लगे थे आरोप

पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद यह आरोप लगे थे कि भर्ती परीक्षा में व्यापक तौर पर गड़बड़ी हुई है. कहा गया था कि मेरिट लिस्ट के 10 में से 7 टॉपर का सेंटर एक ही कॉलेज में पड़ा था. आरोपों में कहा गया था कि एक साथ परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी कैसे मेरिट लिस्ट में आ सकते हैं. मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जांच के निर्देश दिए थे.

राज्य की जांच कमेटी ने क्लीन चिट दी 

पटवारी भर्ती परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोपों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा प्रक्रिया की पूरी तरह जांच करने के निर्देश दिए थे. जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई थी. अब जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद इसी महीने के अंत तक पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिए जाने की तैयारी है. बता दें कि जांच समिति ने मध्य प्रदेश सरकार को 31 जनवरी को करीब 70 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!