Knowledge: क्या होती है गिरदावरी, जानें क्या है घर बैठे ऑनलाइन निकालने का तरीका

Knowledge: क्या होती है गिरदावरी, जानें क्या है घर बैठे ऑनलाइन निकालने का तरीका

किसान ने अपने खेत के कितने रकबे में कौन भी फसल की बुबाई की है, यह जानकारी पटवारी या लेखपाल द्वारा राज्य सरकार के दस्तावेज में दर्ज कराई जाती है. इसे गिरदावरी कहते हैं. अब कुछ राज्यों में इसे दर्ज करवाने और निकलवाने दोनों का काम ऑनलाइन कर दिया गया है. जानिए इसके बारे में सब कुछ. 

 जानिए किसान अब कैसे अपना ऑनलाइन गिरदावरी चेक कर सकते हैं जानिए किसान अब कैसे अपना ऑनलाइन गिरदावरी चेक कर सकते हैं
सर‍िता शर्मा
  • Rajasthan,
  • Sep 05, 2023,
  • Updated Sep 05, 2023, 5:18 PM IST

आजकल राज्य सरकारें राजस्व यानी जमीन जायदाद से जुड़े कार्यों को सरल करने की कोशिश में जुट गईं हैं. ताकि खास तौर पर किसानों को दिक्कत न हो. इसी कड़ी में कई राज्यों ने गिरदावरी का काम ऑनलाइन कर दिया है. यानी अब कुछ राज्यों में इसे आप ऑनलाइन निकाल सकते हैं. लेकिन, उससे पहले जानते हैं कि आखिर गिरदावरी होती क्या है? किसानों के लिए इसका क्या महत्व है. दरअसल, किसान ने अपने खेत के कितने रकबे में कौन भी फसल की बुबाई की है, यह जानकारी पटवारी या लेखपाल द्वारा राज्य सरकार के दस्तावेज में दर्ज कराई जाती है. इसे ही गिरदावरी कहते हैं. अब कुछ राज्यों में इसे दर्ज करवाने और निकलवाने दोनों का काम ऑनलाइन कर दिया गया है. 

कई राज्यों में अब तक यह काम हाथ से कागजों पर किया जाता रहा है, लेकिन अब कुछ जगहों पर इसे ऐप के जरिए तो कुछ में ऑनलाइन इसे निकालने की सुविधा दे दी गई है. किसान अपनी फसलों का ब्यौरा भी अब ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. हालांकि, इसका वेरिफिकेशन पटवारी और लेखपाल ही करते हैं. कई राज्यों में वेरिफिकेशन के लिए उन्हें टैब दे दिया गया है. 

राजस्थान में ऑनलाइन कैसे निकालें गिरदावरी

राजस्थान की गिरदावरी नकल ऑनलाइन निकालने के लिए आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद Schemes को सिलेक्ट करने के बाद Copy Of Girdawari पर क्लिक करके आपके जिला, तहसील, गांवव आदि की जानकारी भरने के बाद गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन फोन से निकाल सकते हैं. यहां पर रेवेन्यू रिकॉर्ड डिजिटल हो गया है. राजस्व राज्य सरकार का विषय है, इसलिए इस काम को करने की जिम्मेदारी राज्यों की है. 

मध्य प्रदेश में क्या है व्यवस्था?

मध्य प्रदेश सरकार में भी पहले किसानों को अपनी फसल की गिरदावरी रिपोर्ट दर्ज करवाने यानी अपनी जमीन पर बोई हुई फसल की जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में लिखवाने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था. इस वजह से किसानों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी. अब राज्य सरकार ने फसल गिरदावरी रिपोर्ट दर्ज कराने और निकलवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. यहां के किसान अब अपनी बोई गई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट को घर बैठे देख और निकाल सकेंगे.  

ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के ख‍िलाफ बंद रहेंगी नास‍िक की प्याज मंड‍ियां, गुस्से में क‍िसान और व्यापारी

कैसे निकलेगी गिरदावरी रिपोर्ट?

सबसे पहले आवेदक किसान को राजस्व विभाग की वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाना होगा. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Application for revenue administration की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा. होम पेज पर आपको फसल गिरदावरी का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करिए. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और फिर रिपोर्ट देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप रिपोर्ट देखें के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर फसल गिरदावरी रिपोर्ट आ जाएगी. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Cotton Mandi Bhav: कपास की उपज रोक कर रखें किसान, मंडियों में बढ़ कर मिलेंगे भाव

MORE NEWS

Read more!