KVK Vacancy: केंद्रीय कृषि विज्ञान केंद्रों में खाली हैं 3499 पद, कृषि क्षेत्र में मदद के लिए सरकार करेगी भर्ती 

KVK Vacancy: केंद्रीय कृषि विज्ञान केंद्रों में खाली हैं 3499 पद, कृषि क्षेत्र में मदद के लिए सरकार करेगी भर्ती 

देशभर में 630 से ज्यादा कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं, लेकिन इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में पद खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए जनवरी में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

Krishi Vigyan Kendra Krishi Vigyan Kendra
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 26, 2023,
  • Updated Dec 26, 2023, 4:15 PM IST

कृषि गतिविधियों में तेजी लाने के लिए देशभर में 630 से ज्यादा कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं, लेकिन इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में पद खाली हैं. इस वजह से किसानों को फसल पैदावार समेत कृषि कार्यों के लिए सही और समुचित जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है. ऐसे में इन खाली को पदों भरने के लिए केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट, अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा आदि की जानकारी साझा की जाएगी.

कृषि विकास का काम करते हैं केवीके 

कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) भारत में कृषि विस्तार केंद्र के रूप में जाने जाते हैं. देशभर में इनकी संख्या 630 से ज्यादा है, जबकि  देश के प्रत्येक जिलों में केवीके को स्थापित करने का लक्ष्य है. कृषि विज्ञान केंद्र स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय के साथ जुड़े होते हैं और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के जरिए संचालित किए जाते हैं. केवीके कृषि अनुसंधान और किसानों के बीच अंतिम कड़ी के रूप में काम करते हैं. ये कृषि अनुसंधान नतीजों को स्थानीय संगठनों में लागू करने में मदद करते हैं. 

638 केवीके में 3499 पद खाली 

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीते दिनों लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि देश में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) राज्य सरकार, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, सरकारी संगठनों और आईसीएआर के प्रशासनिक नियंत्रण में खोले जाते हैं. वर्तमान में देशभर में कुल केवीके की संख्या 638 है. उन्होंने कहा कि इन केवीके में 3,499 पद खाली हैं. 

जनवरी में आ सकता है नोटीफिकेशन 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केवीके में रिक्तियों को भरना संबंधित मेजबान संगठन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इन संगठनों के साथ आईसीएआर नियमित रूप से उनके साथ काम करता है. अनुमान है कि केवीके में रिक्तियों को भरने के लिए केंद्र सरकार जनवरी में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. क्योंकि, सरकार कृषि गतिविधियों में तेजी और विस्तार पर फोकस कर रही है. नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट, अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा आदि की जानकारी साझा की जाएगी.

कितने पद कहां खाली हैं?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के खाली पद उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में कुल 437 पद केवीके में खाली हैं.  जबकि, राजस्थान  में खाली पदों की संख्या 351, मध्य प्रदेश में रिक्त पद 350 हैं. जबकि, बिहार में 230 खाली पद हैं और झारखंड 206 जगहें खाली हैं. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!