Holi 2025: होली पर है वन विभाग की हर्बल गुलाल की डिमांड, फूल और पत्तियों से तैयार की जाती है गुलाल, नहीं डालता कोई रंग व केमिकल

Holi 2025: होली पर है वन विभाग की हर्बल गुलाल की डिमांड, फूल और पत्तियों से तैयार की जाती है गुलाल, नहीं डालता कोई रंग व केमिकल

बाजार पर होली का रंग चढ़ने लगा है, तरह-तरह के रंग व पिचकरिया बाजार में मिलने लगे हैं. दुकान सज चुकी हैं. खरीददार भी बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच राजस्थान में वन विभाग की तरफ से हर्बल गुलाल तैयार की गई है.

Herb GulalHerb Gulal
क‍िसान तक
  • अलवर,
  • Mar 11, 2025,
  • Updated Mar 11, 2025, 1:45 PM IST

    होली के मौके पर वैसे तो बाजार में कई तरह के रंग गुलाल मिलते हैं. लेकिन राजस्थान में वन विभाग द्वारा तैयार की जाने वाली हर्बल गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. यह गुलाल पूरी तरह से नेचुरल रहती है. विशेष तरह के फूल व पत्तियों से इस गुलाल को तैयार किया जाता है. इसमें किसी भी तरह का रंग व केमिकल नहीं डालता है. गुलाल से स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. इसलिए हर्बल गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है.

    नेचुरल फूलों से तैयार की जाती है गुलाल
    बाजार पर होली का रंग चढ़ने लगा है, तरह-तरह के रंग व पिचकरिया बाजार में मिलने लगे हैं. दुकान सज चुकी हैं. खरीददार भी बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच राजस्थान में वन विभाग की तरफ से हर्बल गुलाल तैयार की गई है. इस गुलाल की डिमांड अन्य बाजार में मिलने वाली गुलाल की तुलना में ज्यादा है. क्योंकि यह गुलाल नेचुरल फूलों से तैयार की जाती है. पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में पनाश के फूल पेड़ों से गिरते हैं. उन फूलों को इकट्ठा करके उनसे गुलाल तैयार होती है.

    इसके अलावा पेड़ों की पत्तियों से भी गुलाल तैयार की जाती है. वन विभाग पांच से छह रंगों में गुलाल तैयार करता है. इसमें ऑरेंज, हरा, पीला और केसरिया रंग शामिल है. हरे रंग की गुलाल नीम की पत्तियों से तैयार की जाती है. जबकि अन्य रंग की गुलाल अलग-अलग फूलों से तैयार होती हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस गुलाल में किसी भी तरह का रंग व केमिकल नहीं मिलाया जाता है.

    फूलों की पत्तियों से तैयार होता है गुलाल
    वन विभाग के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि अलवर में आसपास क्षेत्र में क्या ऐसी प्रजातियों के पेड़ हैं. जिनसे सर्दियों के मौसम में रंग-बिरंगे फूल पेड़ से गिरते हैं. इन फूलों को वनकर्मी इकट्ठा करते हैं. सबसे पहले इन फूलों की पत्तियों को सुखाया जाता है. उसके बाद इनको पानी में उबालकर इनका बारीक पाउडर बनाया जाता है और उस पाउडर से गुलाल तैयार होती है. वन विभाग द्वारा तैयार की जाने वाली गुलाल पूरी तरह से हर्बल होती है. यह रंग-बिरंगे फूलों से तैयार की जाती है.

    इसके अलावा नीम की पत्तियों से भी हरे रंग की गुलाल तैयार होती है. इस गुलाल को लोग पसंद करते हैं. क्योंकि इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है. आंखों में जलन भी नहीं होती है. साथ ही चेहरे पर लगाने से इस गुलाल से फायदा होता है. यह गुलाल शरीर पर फेस पैक का काम करती है. शहर में जगह-जगह काउंटर लगाकर गुलाल बेची जा रही है. वन विभाग के काउंटर पर 50 रुपए का एक पैकेट मिल रहा है. इसमें 250 ग्राम गुलाल है.

    महिला सहायता समूह की मदद से तैयार होती है गुलाल
    वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव की महिला सहायता समूह की मदद से गुलाल तैयार की जाती है. इसका फायदा वन विभाग के साथ महिलाओं को भी मिलता है. हाथों से सालों पुरानी पद्धति से इस गुलाल को तैयार किया जाता है.

    -हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट

    MORE NEWS

    Read more!