FASTag सरकारी खजाने के लिए बड़ा रेवेन्यू सोर्स, KYC अपडेट से चूके तो आपकी जेब होगी खाली, बचने का ये है उपाय 

FASTag सरकारी खजाने के लिए बड़ा रेवेन्यू सोर्स, KYC अपडेट से चूके तो आपकी जेब होगी खाली, बचने का ये है उपाय 

अगर आप अपने वाहन पर फास्ट टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 जनवरी यानी आज ही अपने फास्टैग की केवाईसी (नो योर कस्टमर) हर हाल में अपडेट करा लें. ऐसा नही कराने पर फास्टैग बंद हो जाएगा.

फास्टैग एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है.फास्टैग एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jan 31, 2024,
  • Updated Jan 31, 2024, 2:30 PM IST

अगर आप अपने वाहन पर फास्ट टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 जनवरी यानी आज ही अपने फास्टैग की केवाईसी (नो योर कस्टमर) हर हाल में अपडेट करा लें. ऐसा नही कराने पर फास्टैग बंद हो जाएगा, भले ही उसमें कितने भी पैसे पड़े हों. केंद्र सरकार ने पूर्व में इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिया था. एनएचएआई ने भी फास्टटैग यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है.

फास्टैग क्या है 

फास्टैग एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलाजी पर बेस्ड है. इसके जरिए टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है. जब वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचता है तो वाहन के विंड शील्ड पर लगे फास्टैग को स्कैनर की सहायता से पैसा डिडक्ट किया जाता है.

सरकार के लिए रेवेन्यू का बड़ा सोर्स 

देशभर में करीब 98 फीसदी टोल पर फास्टैग से टोल टैक्स लिया जाता है. पूरे देश में करीब 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स हैं. 2017 फास्टैग कलेक्शन 22,820 करोड़ रुपए था जो से 2022 में बढ़कर 50,855 करोड़ पर पहुंच गया.

अकाउंट ब्लैकलिस्ट होगा 

नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि वन वेहिकल वन फास्टैग की मुहिम के जरिए फास्टैग के प्रति वाहन चालकों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है. इसके लिए फास्टैग केवाईसी पूरी करनी अनिवार्य है और 31 जनवरी इसके लिए लास्ट डेट तय की गई है. अगर केवाईसी अपडेट नहीं होगी तो फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. वहीं, जिन वाहनों पर एक से ज्यादा फास्टैग होंगे, उनके खाते ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे. 

लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि आधी अधूरी केवाईसी के जरिए लोगों के फास्टैग चालू कर दिए जा रहे हैं. इतना ही नही एक ही वाहन के नाम पर कई फास्ट टैग जारी किए गए हैं. यह आरबीआई के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. 

दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है

यह भी नियम है कि अगर वाहन में फास्टैग नहीं है या वह डिएक्टिवेट है तो दोगुना टोल टैक्स लिया जाए. उदाहरण के तौर पर अगर किसी टोल पर 80 रुपए टोल टैक्स लिया जाता है तो बिना फास्टैग यह 160 रुपए वसूला जाता है. इससे वाहन चालक की जेब पर एक्स्ट्रा आर्थिक बोझ पड़ता है. फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा पर वाहन चालक पैसा और समय दोनों बचता है. साथ ही वाहन का ईंधन की भी बचत होती है.

उदाहरण से समझिए - दिसंबर 2023 के आंकड़ों के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहन के लिए 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लागू है. अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहन लेकर जाते हैं और फास्टैग केवाइसी अधूरी है या फास्टैग डिएक्टीवेट है तो आपको 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर टोल की तुलना में 5 रुपये से ज्यादा टोल प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाना होगा. 

फास्टैग केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. - पासपोर्ट
  2. - डीएल
  3. - पैन कार्ड
  4. - आधार कार्ड
  5. - वोटर आईडी कार्ड
  6. - वाहन की आरसी

इस तरह से खुद कर सकते हैं केवाईसी अपडेट

  • सबसे पहले आपको fastag.ihmcl.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर लॉगइन पर क्लिक करना होगा.
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • पासवर्ड डालना होगा या फिर कैप्चा कोड डालना होगा. 
  • इसके बाद ओटीपी डालकर मांगी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट दर्ज करने होंगे.
  • प्रक्रिया पूरी करने से फास्टैग की केवाईसी अपडेट हो जाएगी.

बैंक से फास्ट टैग खरीदा है तो 

  • बैंक-लिंक्ड फास्टैग वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और ओटीपी दर्ज करें.
  • माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं और केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • एड्रेस प्रूफ जैसी आवश्यक डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें.
  • इस तरह केवाईसी पूरी हो जाएगी. 
  • अब केवाईसी पेज पर आपका केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा.

अगर आपको फास्टैग केवाईसी अपडेट को लेकर संदेह है तो आप फास्टैग हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!