होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 6.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. ताजा बढ़ोत्तरी के बाद अब 19 किलो वाले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,652.50 रुपये हो गया है. कीमतों में बढ़ोत्तरी 1 अगस्त से लागू की गई है. हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) हर महीने की पहली तारीख को जेट फ्यूल और एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव करती है. इसी क्रम में तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 6.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर बढ़ा दी है.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोत्तरी 4 बार से मासिक कटौती के बाद हुई है. कीमतों में आखिरी कटौती 1 जुलाई को 30 रुपये प्रति सिलेंडर की गई थी. 4 बार दाम घटाने से 19 किलो का सिलेंडर 148 रुपये सस्ता हो गया था.
तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमत 6.5 रुपये बढ़ाकर 1,652.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1,605 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में यह सिलेंडर 1,764.50 रुपये में मिलेगा. जबकि, चेन्नई में दाम बढ़कर 1,817 रुपये हो गए हैं.
तेल कंपनियों ने डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर यानी घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. इसके चलते 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम बिना बदले 803 रुपये बने हुए हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. मार्च के मध्य में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, डीजल की कीमत 87.62 रुपये है.