CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड ने किसान आंदोलन को देखते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि इस साल करीब 35 लाख स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा में बैठने की उम्मीद की जा रही है. एडवाइजरी में बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट अपने एडमिट कार्ड को लेकर रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. देर से आने वालों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस साल भारत और विदेश के 26 देशों से 39 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे. दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 5,80,192 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. सीबीएसई ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. इसलिए सभी छात्र 30 मिनट पहले या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन को देखते हुए कहा कि स्टूडेंट और अभिभावकों को एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए जल्दी निकलने के लिए कहा है. इसके साथ ही सड़क मार्ग की बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करने को कहा है. किसान आंदोलन को देखते हुए बोर्ड ने अभिभावकों को समय का ध्यान रखने की अपील की है. सलाह दी गई है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यह उम्मीद की जाती है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी, जिसके कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इसलिए सभी छात्र अपने घरों से जल्दी निकलें.
सबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अभिभावकों और छात्रों की मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें. छात्रों से कहा गया है कि वह सेंटर पर पहुंचने के लिए समय का प्रबंधन करें ताकि तय समय पर एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं. बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट अपने एडमिट कार्ड को लेकर रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. देर से आने वालों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें -