लोग घरों में ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ समय बाद बेकार हो जाती है. एक बार इस्तेमाल के बाद वैसे वो चीजें ज्यादा किसी काम की नहीं रहती है. अब ऐसी ही एक चीज है अखबार यानी न्यूज पेपर, क्योंकि लोग इसे पढ़ने के बाद या तो बेच देते हैं या फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी न्यूज पेपर को आप गार्डनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते है. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं गार्डनिंग में न्यूज पेपर का इस्तेमाल.
जिस अखबार को पढ़ने के बाद लोग उसे रद्दी मान लेते हैं. उसका आप कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जी हां ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन पुराने और खराब न्यूज पेपरों का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जा सकता है. आप अखबारों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर किसी भी कम्पोस्ट में डाल सकते हैं. इस तरह अखबारों का इस्तेमाल करने से खाद बेहतर बनती है.
पौधे में अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं. जिससे पौधे खराब हो जाते हैं या गल जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अगर गलती से पौधों भी में ज्यादा पानी डाल दी, तो आप कुछ पुराने न्यूज पेपर लेकर उन्हें पौधों में डाल सकते हैं. ऐसा करने से सारा एक्स्ट्रा पानी न्यूज पेपर में जमा हो जाएगा और उसे पौधों से निकालना आसान होगा.
अक्सर कई बार गार्डन या छत पर पौधों को लगाने के लिए बीजों को बोते हैं. लेकिन कई बार पौधे की बीजों को पक्षी आकर उन्हें खराब कर देते हैं. ऐसे में बीजों को पक्षियों से बचाने के लिए आप बीजों को बोने के बाद ऊपर से अखबार बिछा सकते हैं, इससे बीज खराब नहीं होता है.
सर्दी के दिनों में कई बार ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पौधे प्रभावित होने लगते हैं. ऐसे में पौधों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आप न्यूज पेपर का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं. आप न्यूज पेपर को पौधे के चारों तरफ लपेटकर उन्हें छाया कर सकते हैं. इससे पौधा अधिक ठंड यानी पाला से बच जाएगा.
जब बात गार्डनिंग की होती है तो यह बेहद आवश्यक है कि आप अपने पौधों के साथ-साथ गार्डनिंग में इस्तेमाल होने वाले सामान का भी ध्यान रखते हैं. वहीं कई बार इन्हें सही तरह से साफ न करने की वजह से इन सामानों में जंग लग जाती है और फिर आपको इन्हें जल्द ही बदलना पड़ता है. इस समस्या के निदान पाने के लिए आप अपने गार्डन टूल्स को न्यूज पेपर की मदद से साफ कर सकते है. इससे टूल्स की शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है.