Organic Fertilizers: पौधों में डालें ये जैविक खाद, लहलहा उठेंगी सब्जियां

खाद-बीज

Organic Fertilizers: पौधों में डालें ये जैविक खाद, लहलहा उठेंगी सब्जियां

  • 1/6

किसी भी पौधे के सही और समुचित विकास के लिए सबसे जरूरी चीज है फर्टिलाइजर यानी खाद. यह पौधे में पोषक तत्व का काम करता है और हर चरण में पौधे के विकास के लिए जरूरी होता है. इसी क्रम में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सब्जियों को उगाने के लिए किस तरह के फर्टिलाइजर का उपयोग करना चाहिए. आइए जानते हैं.

 

 

  • 2/6

किचन गार्डन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है और लोग अपने घर की बालकनी और टेरेस पर भी सब्जियां उगा रहे हैं. इन सब्जियों का ग्रोथ सही हो इसके लिए जरूरी है फर्टिलाइजर, खासकर के ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर, जिसके उपयोग से न केवल अच्छी सब्जियां मिलेंगी, बल्कि इससे मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ेगी.

 

 

  • 3/6

बोन मील खाद पोषक तत्वों से भरपूर किसी भी पौधे के लिए बहुत ही उपयोगी जैविक खाद है. इस खाद को जानवरों की हड्डियों को पीसकर बनाया जाता है. जिसमें कैल्शियम, फास्फोरस, नाइट्रोजन, जैसे कई तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से बोन मील पौधे की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उत्पादन में भी सहायक होता है.

 

  • 4/6

कम्पोस्ट जैविक स्रोतों से बनाई जाने वाली एक ऐसी खाद है, जिसको बहुत ही आसानी से आप अपने घर पर ही बना सकते हैं. इस खाद को जैविक पदार्थों जैसे पत्तियों, सब्जियों के छिलके, गोबर आदि को एक जगह पर डालकर अपघटन विधि से बनाया जाता है. इस खाद के इस्तेमाल से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ती है.

 

  • 5/6

गोबर का खाद को सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाली सबसे अच्छी जैविक खाद माना जाता है. इस जैव उर्वरक में पोटेशियम,  मैग्नीशियम, नाइट्रोजन, कैल्शियम, जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है. वहीं पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए गोबर की खाद अच्छी मानी जाती है. गोबर खाद का उपयोग सब्जी लगे गमले की मिट्टी में सीधे तौर पर कर सकते हैं और आसानी से सब्जियों की पैदावार बढ़ा सकते हैं.

 

  • 6/6

नीम केक एक ऐसा जैविक खाद है, जिसे नीम की गुठली से बनाया जाता है. नीम केक में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो कि पौधे के विकास के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं. इसे बनाना भी बहुत ही आसान होता है. इसका इस्तेमाल खेतों और गमलों में किया जाता है. नीम केक को सभी प्रकार की फसलों या पौधों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.