Soil test business: गांव में रहते हुए या खेती करते हुए एक साइड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सॉइल टेस्ट लैब से मिट्टी की जांच करने का शानदार आइडिया है. सिर्फ लाख रुपये में आसानी सी ट्रेनिंग के बाद ये सॉइल टेस्ट लैब शुरू की जा सकती है और महीने के लाख रुपये तक कमा सकते हैं. जानिए क्या है पूरा बिजनेस मॉडल?