ये वीडियो बिहार के किशनगंज जिले की है. इस वीडियो में किशनगंज ज़िले के रहने वाले जेमेनी कृष्णा ने ह्युमस लिक्विड खाद के बारे में बताया है. ह्युमस लिक्विड पौधों के लिए काफी फायदेमंद है. इस खाद को आप अपने घर पर ही बना सकते हैं. ह्युमस लिक्विड खाद पेड़ों की पत्तियों, खराब सब्जियों से बनाते हैं. ह्युमस लिक्विड खाद 30-35 दिन में तैयार हो जाता है. ह्युमस लिक्विड खाद केमिकल फ्री होता है. देखिए क्या कहना है ह्युमस लिक्विड खाद बनाने वाले युवा किसान जेमेनी कृष्णा का.