असली हापुस आम की कैसे करें पहचान? Experts की इन बातों का रखें खास ध्यान
किसान तक
Noida,
Apr 13, 2025,
Updated Apr 13, 2025, 11:24 AM IST
गर्मी का मौसम आते ही बाजार में आम की भरमार देखने को मिलती है. आम सैंकड़ों किस्मों के होते हैं जो देश के कोने कोने से लाए जाते हैं. लेकिन आप अगर हापुस आम की बात करें तो इसकी बात कुछ अलग ही है. लेकिन अब हापुस के नाम पर कर्णाटक का भी आम बिक रहा है.