खेती और किसानी में खाद और बीज की काफी अहमियत होती है. इनके बगैर खेती और अच्छी फसल की कल्पना नहीं की जा सकती है. कई राज्यों में अब लोग किसानों की सहूलियतें मुहैया कराने के मकसद से खाद और बीज की दुकानें खोलने लगे हैं. लेकिन खाद और बीज की दुकान खोलना बाकी दुकानों को खोलने की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है. इन दुकानों को खोलने के लिए सरकार की मंजूरी के साथ ही साथ लाइसेंस की भी जरूरत होती है.आइए आपको बताते हैं कि अगर आप यूपी में रहते हैं तो कैसे इस तरह की दुकान को खोलने के लिए लाइसेंस हासिल कर सकते हैं.