अप्रैल का महीना आते ही गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, अप्रैल की शुरुआत में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इस महीने कई ऐसे फलों के पौधे हैं जिनका खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. बढ़ते तापमान के बीच जरा सी लापरवाही की वजह से फूलों को नुकसान हो सकता है. साथ ही जमीन में दरारें आने से भी पेड़ों को नुकसान हो सकता है.