अगर आप सिंघाड़ा की खेती (Singhade Ki Kheti) करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके कई चीजों का खास ध्यान रखना होगा. बिहार के दरभंगा के रहने वाले किसान धीरेंद्र कुमार (dhirendra kumar) ने बताया कि कैसे वो सिंघाड़ा की खेती करते हैं. उनका कहना है कि सबसे पहले पके फल से सिंघाड़ा का पौधा तैयार किया जाता है. जून-जुलाई से इसकी खेती शुरू की जाती है और सितंबर- अक्टूबर के दौरान फल पककर तैयार हो जाते हैं. दुर्गा पूजा के वक्त मार्केट में इनकी मांग बढ़ जाती है.