इस वीडियो में दाल बनाने वाली मशीन के बारे में बताया गया है. खास बात ये है कि इस मशीन से न सिर्फ दाल बना सकते हैं, बल्कि किसान इससे कमाई भी कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत भी बेहद कम है. इस मशीन की कीमत 90 हजार है. सरकार की तरफ से इस मशीन पर सब्सिडी दी जा रही है. मशीन से एक घंटे में तैयार कर सकते हैं एक क्विंटल दाल. ये मशीन लगतार 8 घंटे चल सकती है. ये मशीन रामलखन प्रसाद ने बनाई है. इस वीडियो में मशीन से दाल बनाने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया गया है. देखिए हमारे संवाददाता अंकित सिंह की ये खास वीडियो.