भारत में परंपरागत खेती में बढ़ते नुकसान से परेशान किसान अब ऑर्गेनिक फार्मिंग या बागबानी की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं, इसके लिए ट्रेनिंग भी अब आसानी से उपलब्ध है. ऐसे में किसानों का झुकाव अलग-अलग प्रकार के फूलों की खेती की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे उन्हें काफी लाभ भी हो रहा है.
किसान अब फूलों की खेती से भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, जिसमें खास तौर पर गुलाब की खेती को खूब पसंद किया जा रहा है. भारत में फूलों में सबसे अधिक लोकप्रिय गुलाब है और इसकी मार्केट डिमांड भी अच्छी होती है.
विभिन्न अवसरों पर इस्तेमाल किए जाने वाले इस फूल की खेती से किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है. आइए जानते हैं गुलाब की खेती किस मौसम में लगाने पर आपको ज्यादा मुनाफा देगी. यूं तो गुलाब की खेती साल भर में कभी भी की जा सकती है, लेकिन बारिश के मौसम इसके लिए बेस्ट होता है.
पतझड़ गुजरने के बाद और बसंत से पहले का समय इसके लिए सबसे अच्छा होता है. यदि आप जुलाई या अगस्त माह में गुलाब का पौधा, नर्सरी अथवा गमले में लगाते हैं तो आप अगले साल गर्मियों से पहले सुगंधित और सुंदर फूलों से लदे गुच्छे हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - बरसात में कमाई के लिए सबसे अच्छी है गुलाब की ये किस्म, अच्छी-अच्छी वैरायटी को भी करती है फेल
बता दें कि गुलाब की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में संभव है, लेकिन इसके लिए अगर दोमट मिट्टी में लगाया जाए तो पौधा जल्दी बढ़ता है. गुलाब के पौधे को लगाते समय ध्यान रखें कि जहां पौधा लगाया गया है, वहां पानी की निकासी हो.
इसके अलावा इस बात का भी खास ध्यान रखें कि पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप मिले. साथ ही गर्मियों में ज्यादा धूप भी न लगे इसका बंदोबस्त भी करना आवश्यक है. ध्यान रखें कि गुलाब चिकनी मिट्टी में नहीं विकास नहीं कर पाता है. यह अच्छी जलनिकासी वाली दोमट, रेतीली या ह्युमस वाली मिट्टी में आसानी से ग्रोथ करता है.
गुलाब की खेती किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का स्त्रोत बन रही है. अगर किसान एक हेक्टेयर खेत में 1 लाख की लागत से गुलाब की खेती करते हैं तो वह साल भर में 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं. एक बार लगाई गई गुलाब की खेती से किसान कई साल तक मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि गुलाब की खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, बंगाल, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, और उत्तर प्रदेश में की जाती है.