क्या घर के एक्वेरियम में मछलियों को चावल का दाना खिला सकते हैं, क्या है इसका फायदा या नुकसान?

क्या घर के एक्वेरियम में मछलियों को चावल का दाना खिला सकते हैं, क्या है इसका फायदा या नुकसान?

एक्सपर्ट की माने तो एक्वेरियम में सुनहरी मछली खिलाने की तरीका अलग है. उनका आहार भी समान्य मछलियों से अलग है. कई लोग तो चावल भी एक्वेरियम में डाल देते हैं. हालांकि, इससे मछलियों का नुकसान नहीं होता है. यह सुनहरी मछलियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं है.

सुनहरी मछली का पालन करने का तरीका जानें. (सांकेतिक फोटो)सुनहरी मछली का पालन करने का तरीका जानें. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 21, 2024,
  • Updated May 21, 2024, 4:11 PM IST

महानगरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी एक्वेरियम में मछली पालन करने का चलन बढ़ रहा है. खास बात यह है कि इस मछली को खाया नहीं जाता है. सिर्फ घर की शोभा बढ़ाने के लिए लोग एक्वेरियम में पाला जाता है. इसमें भी सबसे ज्यादा लोग सुनहरी मछली एक्वेरियम में पालन करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर सुनहरी मछली को खिलाएं क्या. कई लोग तो उसे सामान्य मछली वाला ही चारा खिला देते हैं. इससे मछलियों के हेल्थ पर असर पड़ता है.

एक्सपर्ट की माने तो एक्वेरियम में सुनहरी मछलियों को खिलाने की तरीका अलग है. उनका आहार भी समान्य मछलियों से अलग होता है. कई लोग तो चावल भी एक्वेरियम में डाल देते हैं. हालांकि, इससे मछलियों का नुकसान नहीं होता है, पर यह सुनहरी मछलियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं है. दरअसल, चावल में कार्बोहाइड्रेट होता है. इसे खाने से सुनहरी मछलियों को जरूरी मात्रा में ऊर्जा मिल जाती है. लेकि दूसरा पक्ष ये भी है कि चावल में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स जैसे जरूरी पोषक तत्व कम होते हैं. सिर्फ चावल खाने से उनकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि सही विकास के लिए उन्हें सभी तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- Animal Vaccination: पशुओं को अब एनिमल वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क की निगरानी में लगेंगे टीके

नियमित आहार का हिस्सा बनाना खतरनाक

वहीं, कच्चा या ज्यादा पका हुआ चावल खिलाने से सुनहरी मछलियों की पाचन क्रिया पर भी असर पड़ता है. पेट फूलना या कब्ज की शिकायत आने लगती है. साथ ही ज्यादा चावल डालने से एक्वेरियम का पानी भी गंदा हो जाता है. हालांकि, आप कभी-कभार सुनहरी मछली को थोड़ा सा चावल दे सकते हैं, लेकिन इसे नियमित आहार का हिस्सा बनाना खतरनाक होगा.

मुख्य भोजन के रूप नहीं खिलाएं

सुनहरी मछली को कभी भी कच्चा चावल नहीं खिलाना चाहिए. कच्चा चावल पचाने में मुश्किल होता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में हमेशा पका हुआ चावल ही खिलाएं. वहीं, सुनहरी मछली के मुंह छोटे होते हैं. इसलिए, चावल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर या तोड़कर खिलाएं. बड़े टुकड़े उन्हें निगलने में मुश्किल हो सकते हैं, जिससे दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा चावल को कभी भी मुख्य भोजन के रूप में नहीं खिलाना चाहिए.

पोषक तत्व है जरूरी

चावल को अन्य पौष्टिक भोजन के साथ मिलाकर खिलाएं, जैसे कि फल और सब्जियां. यह सुनिश्चित करेगा कि सुनहरी मछली को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिल रहे हैं. अगर आप चावल के बजाय, कभी-कभार पका हुआ केला भी सुनहरी मछली को खिला सकते हैं. उनके पोषण और सेहत के लिए और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-  MSP रेट पर मक्का की खरीद कर रही सरकारी एजेंसी, किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, जान लें तरीका

MORE NEWS

Read more!