भागदौड़ भरी जिंदगी में एकमात्र सुकून देने वाला कोई है तो वो हैं पौधे. इसलिए बागवानी के प्रति लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ा है. लेकिन अपने घर में लगे बगीचे को हमेशा हरा-भरा बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए रखरखाव से जुड़ी बहुत सारी जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं बागवानी करने के कुछ आसान और कारगर टिप्स.
पौधों को अच्छे से विकसित होने के लिए पर्याप्त जगह की ज़रूरत होती है, लेकिन हम अक्सर जगह की कमी के कारण एक ही गमले में बहुत सारे पौधे लगा देते हैं. ऐसे में पौधे उग तो जाते हैं, लेकिन अच्छे से ग्रो नहीं कर पाते हैं. इसका एक उपाय ये है कि पौधों की उचित दूरी पर बुआई करें, ताकि वह अच्छे से ग्रो हो सके और सूखने या खराब होने से भी बच जाए. वहीं सब्जी की अच्छी पैदावार हो सके.
पौधों को अच्छी तरह से विकसित होने के लिए तरह-तरह के पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में केले के छिलकों को खाद के रूप में इस्तेमाल करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. इसके लिए सबसे पहले केले के छिलकों को काटकर खाद में मिला लें. फिर कुछ दिनों बाद इसे पौधों की जड़ में डाल दें, इससे पौधे हरे-भरे हो जाएंगे और अच्छे फल आएंगे.
पौधे के सही विकास के लिए सबसे जरूरी चीज है मिट्टी की गुणवत्ता. यह पौधे के विकास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उत्तरदायी होती है. ऐसे में पौधा लगाने से पहले सही मिट्टी का चुनाव कर लेना चाहिए. इसके लिए आप अपने घर पर पोटिंग मिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं जैविक खाद के उपयोग से भी मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है.
पौधे के विसाक के लिए सबसे आवश्यक वस्तु पानी होता है. क्योकि अगर पौधों को सही समय पर पानी न मिले तो पौधा खराब हो जाता है. इसलिए हमें पौधे को समय-समय पर पानी देना चाहिए. वहीं जिस पानी से हम लोग अपने घर पर फल और सब्जियों को धोते हैं, उन्हें अगर सब्जी के पौधों में डाल दिया जाए, तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है और खास कर के अंडों का उबला हुआ पानी पौधे को प्राकृतिक तरीके से बढ़ने में मदद करता है.
सीमित जगह में बागवानी करने के लिए ग्रो-बैग्स सबसे बेस्ट तरीका है. ग्रो-बैग्स में मिट्टी और खाद भरकर आप मनचाहे पौधे लगा सकते हैं. इसके लिए आप अपने घर की छत या बालकनी में अलमारी बनाकर कई सारे ग्रो-बैग्स वाले पौधों को एक-साथ रख सकते हैं. इसमें पौधे को लगाने से उसका बेहतर विकास होता है.