Ghewar: क्या कभी आपने सोचा है कि सावन की मशहूर मिठाई घेवर कैसे बनता है. किसान तक की टीम ने मथुरा के बलदेव में घेवर बनाने वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घेवर बनाने की पूरी विधि बताई. बता दें कि मैदे और पानी को मिलाकर घेवर तैयार होता है. मैदे और पानी के घोल को गोल सांचे में डाला जाता है. घेवर के जाल को चाशनी में पकाया जाता है. चाशनी के घोल में घेवर को डिप किया जाता है. इसके बाद तैयार खोया या मलाई को घेवर के ऊपर लगाया जाता है. बाद में गार्निश के लिए ड्राइफ्रूट्स लगाए जाते हैं और ऐसे तैयार होता है आपका पसंदीदा घेवर. इस रक्षाबंधन आप ये स्वादिष्ट घेवर अपने परिवार के साथ खा सकते हैं.