Cyber Fraud: ऑनलाइन कमाई के लालच में शिक्षक ने 29 लाख रुपये गंवाए, ठगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये 10 बातें 

Cyber Fraud: ऑनलाइन कमाई के लालच में शिक्षक ने 29 लाख रुपये गंवाए, ठगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये 10 बातें 

ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए अमीर बनने के चक्कर में छत्तीसगढ़ का शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया और उसने 29 लाख रुपये गंवा दिए. वेबसाइट के जरिए कमाकर अमीर बनने का लालच उसकी गाढ़ी कमाई को ले डूबा. 

cyber fraud casecyber fraud case
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 07, 2023,
  • Updated Dec 07, 2023, 3:58 PM IST

डिजिटल जमाने में हर कोई तेजी से कमाई वाले तरीके खोज रहा है और जल्दी से अमीर बनना चाहता है. यह चाहत तो ठीक है, लेकिन इसे पूरा करने के चक्कर में लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस जा रहे हैं और भारी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन कमाई के लालच में आकर एक शिक्षक ने 29 लाख रुपये गंवा दिए हैं. वेबसाइट के जरिए कमाकर अमीर बनने का लालच उसकी गाढ़ी कमाई को ले डूबा. 

दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित शिक्षक मनोज कुमार प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ लगभग 29 लाख का फ्रॉड हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि साइबर ठगों ने शिक्षक मनोज कुमार प्रजापति को एक ट्रेडिंग ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए बोला था, जिसमें पहले उनसे फ्री ट्रेडिंग कराई गई और कुछ मुनाफा दिखाया गया कि आपको आपके एकाउंट में इस ट्रेडिंग के कारण 1500 रुपए का मुनाफा हुआ है. उसके बाद जो उन्होंने ट्रेडिंग कराई उससे उन्होंने ट्रेडिंग की फीस ली, फीस देने के पश्चात जब शिक्षक को कुछ और मुनाफा हो गया. जब वह पहले मुनाफे के 4000 रुपये निकालने के लिए वेबसाइट पर अप्लाई किया तो वेबसाइट से जुड़े व्यक्ति की ओर से बोला गया कि टैक्स की दिक्कत है, आपकी रकम बहुत छोटी है. इसलिए रकम नहीं निकल सकती है. 

कई बार शिक्षक से बहाना बनाए गए कि आपको जो ट्रेडिंग का पैसा है वह नहीं दिया जा सकता है. उसके बाद फिर उन्होंने और पैसे इनवेस्ट किए और ऐसा करते करते इनवेस्टमेंट अमाउंट करीब 29 लाख हो गया. उन्होंने कुछ पैसे बैंक से भी लोन लेकर लगाए थे. जबकि, कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों से भी उधार लेकर लगाए थे. लेकिन, जब शिक्षक को लगा कि यह लगाई गई रकम मुझे नहीं मिल सकती है और उन्हें अपने साथ फ्रॉड होने का अहसास हुआ. इसके बाद शिक्षक मनोज कुमार पेंड्रा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़ित का 14 लाख रुपये होल्ड कराया गया है. विभिन्न बैंकों से साइबर सेल बिलासपुर से लगातार संपर्क में हैं. 

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने अपील करते हुए लोगों से कहा है कि शिक्षक के साथ ठगी का मामला सभी के लिए सबक है कि किसी प्रकार के लालच में ना आएं. अलग तरीके से लोग आजकल साइबर फ्रॉड करने लगे हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के और किसी प्रकार के अननोन कॉल या अननोन वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें और यदि कोई पैसे मांगता है तो उससे सतर्क रहें और अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित करें. 

ये भी पढ़ें- Fake e-traffic challan: ई-ट्रैफिक चालान के नाम पर ठगे जा सकते हैं आप, एक मिनट में स्कैमर्स साफ कर देंगे आपका बैंक खाता 

साइबर ठगी से बचने के तरीके  

  1. रिवॉर्ड प्वाइंट देने, कूपन स्कैन करके कैश पाने के लालच में नहीं आएं. 
  2. आधार कार्ड अपडेट करने या लिंक करने की कॉल्स के झांसे न आएं. 
  3. यूपीआई के जरिए पैसे पाने के लालच में अपना यूपीआई पिन कभी नहीं बताएं.
  4. किसी भी अनजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें.
  5. व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर जालसाज ब्लैकमेल कर ग्राहकों को फंसाते हैं.
  6. जालसाज ग्राहकों को खाता बंद होने की बात कहकर पैन कार्ड डिटेल्स मांगते हैं.
  7. बार-बार नए नंबर्स से कॉल आए और रिसीव करने पर कोई रिप्लाई नहीं मिले तो बैंक खाते को सिक्योर कर लें. 
  8. अपने स्मार्टफोन डिवाइस की प्रोटेक्शन के लिए मालवेयर चेक करते रहें और डिवाइस अपडेट रखें.
  9. किसी भी तरह की मोबाइल ऐप को हमेशा वेरीफाइड सोर्स से ही डाउनलोड करें.
  10. स्मार्टफोन में नोर्टन या फिर कोई दूसरा एंटीवायरस डाउनलोड करके रखें.

(इनपुट- राकेश मिश्रा)

MORE NEWS

Read more!