डिजिटल जमाने में हर कोई तेजी से कमाई वाले तरीके खोज रहा है और जल्दी से अमीर बनना चाहता है. यह चाहत तो ठीक है, लेकिन इसे पूरा करने के चक्कर में लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस जा रहे हैं और भारी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन कमाई के लालच में आकर एक शिक्षक ने 29 लाख रुपये गंवा दिए हैं. वेबसाइट के जरिए कमाकर अमीर बनने का लालच उसकी गाढ़ी कमाई को ले डूबा.
दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित शिक्षक मनोज कुमार प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ लगभग 29 लाख का फ्रॉड हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि साइबर ठगों ने शिक्षक मनोज कुमार प्रजापति को एक ट्रेडिंग ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए बोला था, जिसमें पहले उनसे फ्री ट्रेडिंग कराई गई और कुछ मुनाफा दिखाया गया कि आपको आपके एकाउंट में इस ट्रेडिंग के कारण 1500 रुपए का मुनाफा हुआ है. उसके बाद जो उन्होंने ट्रेडिंग कराई उससे उन्होंने ट्रेडिंग की फीस ली, फीस देने के पश्चात जब शिक्षक को कुछ और मुनाफा हो गया. जब वह पहले मुनाफे के 4000 रुपये निकालने के लिए वेबसाइट पर अप्लाई किया तो वेबसाइट से जुड़े व्यक्ति की ओर से बोला गया कि टैक्स की दिक्कत है, आपकी रकम बहुत छोटी है. इसलिए रकम नहीं निकल सकती है.
कई बार शिक्षक से बहाना बनाए गए कि आपको जो ट्रेडिंग का पैसा है वह नहीं दिया जा सकता है. उसके बाद फिर उन्होंने और पैसे इनवेस्ट किए और ऐसा करते करते इनवेस्टमेंट अमाउंट करीब 29 लाख हो गया. उन्होंने कुछ पैसे बैंक से भी लोन लेकर लगाए थे. जबकि, कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों से भी उधार लेकर लगाए थे. लेकिन, जब शिक्षक को लगा कि यह लगाई गई रकम मुझे नहीं मिल सकती है और उन्हें अपने साथ फ्रॉड होने का अहसास हुआ. इसके बाद शिक्षक मनोज कुमार पेंड्रा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़ित का 14 लाख रुपये होल्ड कराया गया है. विभिन्न बैंकों से साइबर सेल बिलासपुर से लगातार संपर्क में हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने अपील करते हुए लोगों से कहा है कि शिक्षक के साथ ठगी का मामला सभी के लिए सबक है कि किसी प्रकार के लालच में ना आएं. अलग तरीके से लोग आजकल साइबर फ्रॉड करने लगे हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के और किसी प्रकार के अननोन कॉल या अननोन वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें और यदि कोई पैसे मांगता है तो उससे सतर्क रहें और अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित करें.
(इनपुट- राकेश मिश्रा)