खेती-किसानी में बैलों का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है. यह किसानों की नई पहचान है. देश में कृषि यंत्रों की बात करें तो ट्रैक्टर सबसे पहले स्थान पर आता है. इसके बिना कृषि कार्य अधूरा है.क्योंकि ट्रैक्टर बहुत से अन्य कृषि यंत्रों को भी चलाने में सहयोग करता है. इतना ही नहीं पानी के पंप से लेकर फसलों की निराई-गुड़ाई तक में भी मदद करने वाला यह टैक्टर किसानों के लिए वरदान की तरह काम करता है. आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत का सबसे महंगा ट्रैक्टर है. महंगा होने का बावजूद भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर भी है.
आपने अभी तक कई आधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियों और मोटर बाइक के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत और तकनीकि खूबियां चौकाने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं IH Optum 270 CVX Modal Tractor की जो देश के सबसे महंगे ट्रैक्टर्स में से एक माना जाता है. ये ट्रैक्टर इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसमें एक से एक बेहतरीन आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की गई है. इस ट्रैक्टर की कीमत देश में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है.
IH Optum 270 CVX Modal Tactor ये ट्रैक्टर आज की नई तकनीक के अनुसार काम करता है. इस ट्रैक्टर का वजन लगभग 10500 किलो का होता है. इसके इंजन की बात करें तो ये कई आधुनिक तकनीक पर आधारित है 271 हार्स पॉवर के साथ 2100RPM का इसका इंजन इसे देश के अन्य ट्रैक्टर्स से इसको अलग करता है. अपनी क्षमता के अनुसार यह ट्रैक्टर 11000 किलो का वजन आसानी से उठाने में सक्षम है. किसान इस ट्रैक्टर की सहायता से बहुत सा सामान या खेती से सम्बंधित अनाज को एक साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं.
इस ट्रैक्टर की गति 50km/h है, साथ ही इसके टर्बो डीजल इंजन की क्षमता 6.7 लीटर की होती है. ये ट्रैक्टर 6 सिलेंडर और ड्यूल क्लिच के साथ काम को और भी आसानी से करने में सक्षम हो पाता है. इस ट्रैक्टर को और आधुनिक बनाने के लिए इसमें 4 स्टेज वरियेबल ट्रांसमिशन का उपयोग किया जाता है.