Lok Sabha Chunav: बदायूं में सीएम योगी ने कसा तंज, बोले- सपा बार-बार बदल रही प्रत्याशी, चाचा भी मैदान छोड़ कर गये पलायन

Lok Sabha Chunav: बदायूं में सीएम योगी ने कसा तंज, बोले- सपा बार-बार बदल रही प्रत्याशी, चाचा भी मैदान छोड़ कर गये पलायन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था. कांग्रेस के लोग कहते थे कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं. 

सीएम योगी ने कहा, लोकसभा चुनाव को सपा ने बना दिया है मजाक का विषय
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Apr 28, 2024,
  • Updated Apr 28, 2024, 3:55 PM IST

Badaun Lok Sabha Seat: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग ईश्वरी ताकत को चुनौती देते हैं उनका पतन तय है. उन्होंने कहा कि सपा ने लोकसभा चुनाव का मजाक बनाकर रख दिया है. सपा द्वारा बार बार अपने प्रत्याशियों को बदलना ये दिखाता है कि अखाड़ा सजने से पहले ही इन लोगों ने हार मान लिया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को उसके मेनिफेस्टो के आधार पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस देश के खिलाफ हिडेन एजेंडे पर काम कर रही है. सीएम योगी रविवार को बिल्सी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य के लिए विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

अखाड़ा सजने से पहले मानी हार

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत ने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहा है. मगर इसे भी सपा ने मजाक का विषय बना दिया है. सपा ने इतनी बार अपना प्रत्याशी बदल दिया है कि अखाड़ा सजने से पहले ही वह अपनी हार मान चुकी है. यहां से तो चाचा ने भी पलायन करना ठीक समझा और भतीजे के पांव भी पहले ही उखड़ चुके हैं. सपा ने यही काम शाहजहांपुर, रामपुर और मेरठ में भी किया है. मगर जनता कह रही है कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं, वह सपा के पुराने सभी कारनामों का हिसाब-किताब करेगी.

पिछली सरकारों ने आस्था के साथ किया खिलवाड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था. कांग्रेस के लोग कहते थे कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं. आज 500 साल का इंतजार खत्म हो चुका है और रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं. उन्होंने कहा कि बहकाने वाले बहुत आएंगे, हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है. योगी ने कहा कि हम हर जनपद महापुरुषों और आस्था को सम्मान देंगे. हमने काशी और अयोध्या से शुरुआत कर दी है, बृज भूमि और उसके बाद बदायूं का नंबर भी आने वाला है.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भारत के खिलाफ हिडेन एजेंडा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा से सावधान रहना है. इनका भारत के खिलाफ छिपा हुआ हिडेन एजेंडा है. ये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में सेंधमारी करने जा रहे हैं। ये संपत्ति का सर्वे करके आपकी संपत्ति पर विरासत टैक्स लगाने की तैयारी में है. दुर्भाग्य से अगर कांग्रेस आ गई तो आपकी संपत्ति पर कांग्रेस और सपाई कब्जा कर लेंगे. 

माफिया की मौत पर सपा सुप्रीमो चले गये फातिहा पढ़ने

योगी ने आगे कहा कि हमने माफिया और गुंडो को ठीक कर दिया है, हालत खराब कर दी गई है. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी की ओर से शोक संवेदना के लिए एक शब्द भी नहीं निकले थे, मगर एक माफिया की मौत पर सपा सुप्रीमो उसके घर फातिहा पढ़ने चले गये थे. योगी ने कहा कि हमें अपने वोट को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लिए देना है. 

ये भी पढ़ें-

किसान अब सीखेंगे ड्रोन की तकनीक, UP के इस कृषि विश्वविद्यालय में शुरू होगा कोर्स, फटाफट करें आवेदन

MORE NEWS

Read more!