वैसे तो रुद्राक्ष का पेड़ हिमालय या नेपाल में देखनें को मिलता है. लेकिन अब बिहार में भी इसका पेड़ देखने को मिल रहा है. किसान विजय कुमार ने एक से दो पेड़ रुद्राक्ष के लगाए हैं जिससे वे एक क्विंटल से अधिक रुद्राक्ष हासिल कर रहे हैं. वे कहते हैं कि मई महीने में मंजर आता है. वहीं जून के बाद इसमें फल आने लगता है. रुद्राक्ष के पेड़ को लेकर इन्होंने किसान तक से विस्तार से बात की.