गुजरात के दितला गांव के हकुभाई झाला ने अपने आम के बगीचे में पंचरत्न आम की किस्म विकसित की है. अमरेली जिले की बात करें तो आम धीरे-धीरे बाजार में आ रहे हैं और लोगों ने आम खाना भी शुरू कर दिया है. वे जिले में अपने संसाधनों से अलग-अलग तरह के शोध कर रहे हैं.