कोरोना महामारी ने कई लोगों के लिए काल बनी तो कई लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. इस दौरान कई लोगों के कारोबार बंद हो गए और कई लोगों की नौकरी चली गई. पुणे जिले के सिंगापुर में रहने वाले युवा किसान अभिजीत लवांडे ने भी कोरोना के कठिन समय में अपनी नौकरी खो दी. इसके बाद अभिजीत ने खेती पर ध्यान दिया और अंजीर की फसल से सालाना 10 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. इसके साथ ही वो कठिन समय में हताश होकर बैठने वाले युवाओं के लिए मिसाल भी बने. अभिजीत परिवार की मेहनत अब रंग ला रही है. अंजीर मीठे होने की वजह से उनके रिश्तेदार भी उनसे पौधे मांगने लगे. जब रिश्तेदारों के लिए उन्होंने पौधे तैयार किए तो आसपास के किसान भी पौधों की मांग करने लगे और लवांडे परिवार को नए रोजगार की तरकीब सूझी.
उन्होंने पेड़ों की कटाई करने के बाद उसकी शाखाओं से पौधे तैयार करने का नया बिजनेस शुरू कर दिया और आसपास के किसानों को अंजीर के पौंधे बेचने लगे.