नासिक में 4 दिन के अंदर 30 फीसदी बढ़ गए सब्जियों के दाम, रिटेल मार्केट में 80 रुपये किलो हुआ प्याज

नासिक में 4 दिन के अंदर 30 फीसदी बढ़ गए सब्जियों के दाम, रिटेल मार्केट में 80 रुपये किलो हुआ प्याज

एपीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नतीजतन, किसान थोक बाजारों में सब्जियां बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं. नासिक एपीएमसी में पिछले चार दिनों में सब्जियों की आपूर्ति में 25 फीसदी की गिरावट आई है.

नासिक में हरी सब्जियां हुईं महंगी. (सांकेतिक फोटो)नासिक में हरी सब्जियां हुईं महंगी. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 30, 2024,
  • Updated Sep 30, 2024, 12:45 PM IST

महाराष्ट्र में हरी सब्जियां बहुत अधिक महंगी हो गई हैं. खास कर नासिक जिले के खुदरा बाजारों में महंगाई का असर कुछ ज्यादा ही देखने के मिल रहा है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. वहीं, सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि पिछले चार दिनों में हुई बारिश के कारण सब्जियों की ताजा सप्लाई में भारी कमी आई है. साथ ही नवरात्रि त्योहार से पहले सब्जियों की मांग भी बढ़ गई है. इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सब्जी विक्रेता संजय माली ने कहा कि सब्जियों की आपूर्ति में कमी आई है, लेकिन मांग अधिक है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है. शहर भर के कई खुदरा बाजारों में भिंडी, बैंगन, टमाटर, आलू और मेथी के पत्तों जैसी सब्जियों की कीमतों में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यहां तक ​​कि जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी - नासिक कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में भी सब्जियों की आपूर्ति में गिरावट देखी गई है.

ये भी पढ़ें- प्याज के होलसेल रेट में भारी बढ़ोतरी, 4,389 रुपये क्विंटल हुआ भाव, जानें ताजा रिटेल प्राइस

10 दिन में बढ़ गई इतनी कीमत

एपीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नतीजतन, किसान थोक बाजारों में सब्जियां बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं. नासिक एपीएमसी में पिछले चार दिनों में सब्जियों की आपूर्ति में 25 फीसदी की गिरावट आई है. 10 दिन पहले खुदरा बाजार में 40 रुपये में बिकने वाली मेथी के पत्तों की एक गुच्छा अब हरी पत्तेदार सब्जी की आपूर्ति में कमी के कारण 70 रुपये में मिल रही है. टमाटर की कीमतें भी एक सप्ताह पहले 50 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

इसी तरह प्याज भी नासिक के खुदरा बाजारों में 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, जो 10 दिन पहले 60 रुपये प्रति किलोग्राम था. बैंगन की कीमत भी पिछले 10 दिनों में 60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

4,389 रुपये क्विंटल हुआ प्याज

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल कृषि बाजार यार्ड में प्याज की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. एक सप्ताह के अंदर ही प्याज की कीमत 3,500 रुपये से बढ़कर 4,389 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. इससे खुदरा मार्केट में भी प्याज महंगा हो गया है. अभी जिले में प्याज का रिटेल प्राइस 70 रुपये किलो है. हालांकि रायथू बाज़ारों में प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में वृद्धि का कारण क्षेत्र में प्याज की खेती का घटता रकबा है. 

ये भी पढ़ें-  चीनी के MSP और इथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा 

 

MORE NEWS

Read more!