UP News: बिजली विभाग से तंग आकर किसान ने ट्रेन से कूदकर दी जान, कनेक्शन काटे जाने से था परेशान

UP News: बिजली विभाग से तंग आकर किसान ने ट्रेन से कूदकर दी जान, कनेक्शन काटे जाने से था परेशान

अपर नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें एक ज्ञापन मिला है, जिसके मुताबिक बिजली की समस्या का समाधान न होने पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. अगर समय रहते बिजली समस्या का समाधान हो जाता तो यह ग्रामीण आत्महत्या नहीं करता. मामले की जांच की जाएगी कि आत्महत्या के क्या कारण थे और इस मामले में बिजली विभाग के लोगों की क्या भूमिका है. 

farmer committed suicidefarmer committed suicide
क‍िसान तक
  • ALIGARH,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 6:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बिजली विभाग से तंग आकर दादों निवासी किसान छविराम ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. गुस्साए परिजन किसान के शव को लेकर बिजली विभाग और फिर कलक्ट्रेट पहुंचे. लापरवाह बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अपर नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

मृतक छविराम के बहनोई ओमवीर सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने 6 महीने पहले ट्यूबवेल का कनेक्शन करवाया था और 15 दिन बाद उस गांव के एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई और उसके तुरंत बाद एसडीओ और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उनका कनेक्शन काट दिया. कुछ दिन बाद जब कनेक्शन जोड़ने का अनुरोध किया गया तो कनेक्शन नहीं जोड़ा गया. इसकी वजह से सिंचाई नहीं हुई और धान की फसल सूख रही थी. वे 6 महीने से लगातार चक्कर लगा रहे थे, फिर भी बिजली विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

परिजनों ने क्या लगाया आरोप?

ओमवीर सिंह ने कहा, हमने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन और मुख्यमंत्री से भी की लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कल वह घर पर कह कर आया कि बिजली का कनेक्शन लेने के लिए लाल डिग्गी बिजली कार्यालय जा रहा हूं. बिजली विभाग के अधिकारियों से क्या बात हुई, हमें नहीं पता. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनका बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका है. इससे क्षुब्ध होकर उसने ट्रेन के आगे कटकर आत्महत्या कर ली. उनके तीन बच्चे हैं और उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है. हमारी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और सरकार उन्हें आर्थिक मदद दे.

एक सप्ताह में पूरी होगी जांच

मौके पर पहुंचे अपर नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा ने बताया कि वह लाल डिग्गी बिजली घर आये हैं और उनके माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया है. इसके मुताबिक, उन्हें बिजली की समस्या थी और उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली. अगर समय रहते बिजली समस्या का समाधान हो जाता तो यह ग्रामीण आत्महत्या नहीं करता. उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन के मुताबिक इस मामले की जांच की जाएगी कि आत्महत्या के क्या कारण थे और इस मामले में बिजली विभाग के लोगों की क्या भूमिका है. इस मामले की जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर ये लोग दोषी पाए गए तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि चाहे वे किसान हों, चाहे उनके पास जमीन हो या नहीं, जो भी सरकारी सहायता होगी, दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

 

MORE NEWS

Read more!