यूपी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से आलू-सरसों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

यूपी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से आलू-सरसों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार और गुरुवार को मथुरा, आगरा, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों में गुरुवार रात बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आलू, सरसों और गेहूं की फसलें प्रभावित हुईं. आलू की खुदाई इस समय हो रही थी और बारिश ने खेतों में आलू को भीगने और सड़ने का खतरा बढ़ा दिया. वहीं, सरसों की फसल ओलावृष्टि के कारण गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

मराठवाड़ा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)मराठवाड़ा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)
जेपी स‍िंह
  • Noida,
  • Feb 21, 2025,
  • Updated Feb 21, 2025, 12:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार और गुरुवार रात हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां आलू, सरसों और मटर की फसलें लगी हैं, किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आलू और सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है. किसानों को कृषि विशेषज्ञों की सलाह पर अपनी फसलों को बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए.

आलू की फसल को नुकसान

मथुरा जिले के भूरेका गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उनके जिले सहित आगरा, मथुरा जिलों में हजारों हेक्टेयर में आलू की खेती होती है. आलू की फसल इन दिनों खुदाई के दौर से गुजर रही थी, और इसे सुखाने के बाद ही बाजार में भेजा जाता है या फिर कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है. रात की बारिश ने आलू की खुदाई को प्रभावित किया है. आलू खुदाई के दौरान भीग गए हैं, जिससे किसानों को चिंता है कि अगर खेतों में पानी भरा, तो आलू सड़ने लगेगा. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है.

सरसों की फसल को भी नुकसान

बुलंदशहर के किसान प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरुवार तेज हवाओं और बारिश की वजह से सरसों की पकी फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है.  उन्होंने कहा कि हापुड़ जिले में ओला गिरने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ओलावृष्टि के कारण सरसों के पौधों की हालत बिगड़ी है और यह फसल जमीन पर गिरने के कारण नुकसान होगा. इस फसल की कटाई भी अब प्रभावित हो सकती है, जिससे किसानों का नुकसान और बढ़ सकता है.

गेहूं को फायदे और नुकसान भी

प्रगतिशील किसान सुधीर अग्रवाल ने कहा कि तेज हवाओं और बारिश से गेहूं की फसल भी गिर गई है, जिससे गेहूं की फसल जो अगेती बोई गई थी, वह गिर गई है. इससे उपज पर प्रभाव पड़ेगा. इससे कल्ले और नई बालियां नहीं बनेगी, जिससे उपज पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है. 

गेहूं के खेतों में इस समय काफी सूखा था और पछुआ हवा के कारण खेतों में नमी कम हो गई थी. बारिश के बाद नमी का स्तर बढ़ने से गेहूं की फसल को संजीवनी मिल गई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, गेहूं की फसल में इस समय बारिश से नमी मिलना लाभकारी है. लेकिन कई जगह तेज ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है.

किसानों की चिंता बढ़ी

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर किसानों की मानसिक स्थिति पर पड़ा है. रातभर की चिंता और मौसम की अनिश्चितता ने किसानों के मन में डर और असमंजस का माहौल बना दिया था. आलू, सरसों और गेहूं की फसलों के लिए यह मौसम एक चुनौती साबित हो रहा है. आलू अनुसंधान केंद्र मेरठ के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि अगर खेतों में पानी भरने का खतरा हो, तो खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था करें, ताकि आलू सड़ने से बच सके. अगर नमी अधिक रहती है, तो कोल्ड स्टोरेज में भी आलू में रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

 

MORE NEWS

Read more!