Soybean Mandi Bhav:  देश के सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में गिरा भाव, जानिए मंडी रेट

Soybean Mandi Bhav:  देश के सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में गिरा भाव, जानिए मंडी रेट

भारत में सबसे अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में होता है. मध्य प्रदेश में इंदौर में सोयाबीन रिसर्च सेंटर है, जो इसकी खेती को बढ़ावा देने का काम करता है. लेकिन इसका किसानों को अच्छा दाम मिले इसके लिए कोई खास इंतजाम नहीं दिखता है. मध्य प्रदेश के किसानों को न्यूनतम दाम सिर्फ 2200 रुपये मिल रहा है, जो उत्पादन लागत से कम है.

Soybean Mandi Bhav Soybean Mandi Bhav
सर‍िता शर्मा
  • Madhya Pradesh ,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 2:44 PM IST

देश के सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में इसकी खेती करने वाले किसानों को अच्छा दाम नहीं मिल रहा है. यहां न्यूनतम दाम 2201 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है. जो इसकी एमएसपी से काफी कम है. अधिकतम दाम 5490 जबकि औसत दाम 4664 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है. किसानों को इतने कम दाम से परेशानी हो रही है. एक तरफ सरकार खाने वाले तेल का आयात कर रही है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के किसानों को तिलहन फसल सोयाबीन का दाम नहीं मिल रहा है. सोयाबीन का एमएसपी 4600 रुपये प्रति क्विंटल है. मध्य प्रदेश में इसका न्यूनतम दाम एमएसपी का आधा भी नहीं है.

भारत में सबसे अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में होता है. मध्य प्रदेश में इंदौर में सोयाबीन रिसर्च सेंटर है, जो इसकी खेती को बढ़ावा देने का काम करता है. लेकिन इसका किसानों को अच्छा दाम मिले इसके लिए कोई खास इंतजाम नहीं दिखता है. मध्य प्रदेश के किसानों को न्यूनतम दाम सिर्फ 2200 रुपये मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार ने एमएसपी घोष‍ित करते हुए बताया था क‍ि क‍िसानों को इसकी उत्पादन लागत 3029 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल आती है. 

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

खाद्य तेलों में सोयाबीन का कितना योगदान

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के अनुसार वर्तमान में सोयाबीन देश में कुल तिलहन फसलों का 42 प्रतिशत है. कुल खाद्य तेल उत्पादन में सोयाबीन का 22 प्रतिशत योगदान है. जनसंख्या में वृद्धि के साथ खाद्य तेल की मांग बढ़ रही है और विभिन्न तिलहनी फसलों द्वारा 40 फीसदी मांग को पूरा किया जा रहा है. खाद्य तेलों की बाकी 60 प्रत‍िशत मांग आयात द्वारा पूरी की जा रही है. सोयाबीन किसानों को 2021 में 10 हजार रुपये क्विंटल तक का दाम मिला था.

किस मंडी में सोयाबीन का कितना है दाम     

  • रतलाम मंडी सोयाबीन का न्यूनतम दाम 3100, अध‍िकतम 5300  और मॉडल   रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • खरगाव जिले के सनावाद मंडी में सोयाबीन न्यूनतम दाम  4175, अध‍िकतम 4699 और मॉडल  4475 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • इंडोर जिले के संवर मंडी में सोयाबीन  का न्यूनतम दाम 3580, अध‍िकतम 4946 जबक‍ि मॉडल प्राइस4880 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • राजगढ़ जिले के सुथलीय मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 3900 अध‍िकतम 4860 और मॉडल प्राइस 4600 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • उमरिया मंडी में सोयाबीन   का न्यूनतम दाम 4800 , अध‍िकतम दाम 4800 और मॉडल प्राइस 4800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

 

MORE NEWS

Read more!