बार‍िश और ओलावृष्ट‍ि से बर्बाद हुई प्याज की फसल, क‍िसानों का भारी नुकसान, अब बढ़ सकते हैं दाम

बार‍िश और ओलावृष्ट‍ि से बर्बाद हुई प्याज की फसल, क‍िसानों का भारी नुकसान, अब बढ़ सकते हैं दाम

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अनुसार राज्य के लगभग सभी प्याज उत्पादक जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे खरीफ सीजन के लगभग 35 प्रतिशत प्याज की खेती का नुकसान हो चुका है. नमी होने के कारण प्याज ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी. इसका क‍िसानों को नुकसान हो सकता है. 

Onion crop ruined due to rainOnion crop ruined due to rain
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Dec 05, 2023,
  • Updated Dec 05, 2023, 11:02 AM IST

बेमौसम बारिश के बाद महाराष्ट्र के किसानों की समस्या काफी बढ़ गई है. प्याज की फसल पर इसका बुरा असर पड़ा है, जिससे इसके दाम और बढ़ सकते हैं. नासिक, पुणे, धुले और अहमदनगर सहित कई जिलों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि की वजह से खरीफ सीजन के प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. कई किसानों के खेत में पानी भर गया था जिससे प्याज सड़ रही है. इस साल मॉनसून की बारिश में देरी की वजह से खरीफ सीजन के प्याज की रोपाई में करीब एक से डेढ़ महीने की देर हो गई थी, जिसकी वजह से अभी तक काफी किसानों के खेत में प्याज की फसल अब जाकर तैयार हुई है. इस बीच बारिश और ओले ने किसानों के अच्छा दाम कमाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अगस्त से प्याज का दाम तेज है. किसानों को 20 से लेकर 40 रुपये किलो तक का भाव मिल रहा है. जबक‍ि र‍िटेल में उपभोक्ताओं को 60 रुपये तक की कीमत देनी पड़ रही है. वजह यह है कि मॉनसून में बारिश की कमी की वजह से बुवाई में देर हुई थी. यही नहीं पहले अच्छा दांम नहीं मिल रहा था इसलिए किसानों ने कम बुवाई की थी. अब उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि बाजार में खरीफ सीजन का प्याज आने के बाद थोड़ा कम हो जाएगा और किसानों को उम्मीद थी कि वो ज्यादा प्याज बेचकर अच्छा पैसा कमाएंगे. दोनों की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया. काफी फसल बर्बाद हो गई जबकि अब इसकी वजह से उपभोक्ताओं को ज्यादा दाम में प्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सूखे के बाद अब अत‍िवृष्ट‍ि ने बरपाया महाराष्ट्र के क‍िसानों पर कहर, फसलों का काफी नुकसान

तैयार प्याज के लिए खतरनाक होती है बारिश

अगर प्याज की फसल तैयार है तो उसके लिए बारिश काफी खतरनाक मानी जाती है. पानी उसके अंदर चला जाता है, जिससे सड़न तेजी से होने लगती है. बरसात के चलते प्याज की फसल में नमी हो जाती है. नमी होने के कारण प्याज ज्यादा समय तक नहीं चल पाती. इसलिए किसानों को उसे औने-पौने दाम पर बेचना पड़ता है.

रबी सीजन का प्याज़ स्टोर करने के काबिल होता है. क्योंकि इसमें नमी की मात्रा बहुत कम होती है, जबकि खरीफ सीजन के प्याज़ में नमी की वजह से उसे स्टोर नहीं किया जा सकता. इसलिए खरीफ सीजन के जिस प्याज पर बारिश और ओलावृष्टि का असर हुआ है, उसे किसानों को बहुत जल्द बेचना होगा. 

कितना हुआ नुकसान?

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अध्यक्ष भारत दिघोले का कहना है कि राज्य के लगभग सभी प्याज उत्पादक जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे खरीफ सीजन के लगभग 35 प्रतिशत प्याज की खेती का नुकसान हो चुका है. राज्य में प्याज का जो कुल उत्पादन है उसमें रबी सीजन की हिस्सेदारी करीब 65 प्रतिशत है, जबकि बाकी 35 प्रतिशत में खरीफ और लेट खरीफ सीजन के प्याज है. अब इतने बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है तो फ‍िर सरकार को जल्द से जल्द पंचानामा करवाकर प्रभाव‍ित क‍िसानों को मुआवजा देना चाह‍िए.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

 

MORE NEWS

Read more!