नासिक की मंडियां हैं बंद, लेकिन महाराष्ट्र के दूसरे बाजारों में कितना है प्याज का दाम

नासिक की मंडियां हैं बंद, लेकिन महाराष्ट्र के दूसरे बाजारों में कितना है प्याज का दाम

द‍िवाली के चलते नासिक की अध‍िकांश प्याज मंड‍ियां बंद होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन राज्य के अन्य जिलों में कुछ प्याज मंडिया चालू हैं, जंहा पर किसान प्याज बेच रहे हैं. लेक‍िन, क‍ितने दाम पर बेच रहे हैं इसे जान लीज‍िए.

जानिए किस मंडी में कितना है प्याज का दाम ?जानिए किस मंडी में कितना है प्याज का दाम ?
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Nov 14, 2023,
  • Updated Nov 14, 2023, 1:42 PM IST

नासिक जिले के लासलगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी को उसके प्रबंधन ने 9 से 19 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है. अब यहां 20 नवंबर सोमवार को नीलामी शुरू होगी. नासिक की दूसरी मंडियों को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा. मैनेजमेंट दिवाली का हवाला दे रहा है, लेकिन इतने द‍िनों तक लगातार मंडी बंदी से किसानों में गुस्सा है. किसानों को उम्मीद थी कि बचा हुआ प्याज बेचकर दिवाली पर वो अच्छी कमाई करेंगे, लेकिन नीलामी बंद रहने की वजह से ऐसा नहीं हो सकेगा. नास‍िक‍ ज‍िले की मंड‍ियों में अभी प्याज की नीलामी नहीं हो रही है लेक‍िन, लेक‍िन राज्य के दूसरे ज‍िलों में मंड‍ियां अभी खुली हुई हैं. इन मंड‍ियों में प्याज का दाम अभी क‍ितना चल रहा है इसे जान लीज‍िए.

महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है, जहां देश का करीब 43 प्रत‍िशत प्याज पैदा होता है. यहां नास‍िक सबसे बड़ा उत्पादक है, जहां प्याज की ट्रेड‍िंग करने वाली करीब 20 मंड‍ियां हैं. इसल‍िए नास‍िक में मंड‍ियों के बंद रहने से क‍िसानों में गुस्सा है लेक‍िन राज्य की दूसरी मंड‍ियां खुली हुई हैं और वहां पर क‍िसान प्याज बेच पा रहे हैं. इनमें दाम भी अच्छा म‍िल रहा है. लेक‍िन प‍िछले महीने से दाम थोड़ा कम हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिवाली की वजह से 8 दिन तक बंद रहेगी एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी, किसानों में गुस्सा

किस मंडी में कितना है प्याज का दाम

  • महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के अनुसार 13 नवंबर को पुणे मंडी में न्यूनतम दाम 2000 रुपये, अध‍िकतम 4600 और मॉडल प्राइस 3300 रुपये प्रत‍ि क्विंटल रहा.
  • अहमदनगर ज‍िले की मंचर मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम 3300 रुपये, अध‍िकतम 5110 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 4205 रुपये प्रत‍ि क्विंटल रहा.
  • पुणे ज़िले की मंजरी मंडी  प्याज का न्यूनतम दाम 2600 रुपये, अध‍िकतम 3600 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 3000 रुपये प्रत‍ि क्विंटल रहा.

नास‍िक के क‍िसानों में क्यों है गुस्सा

वहीं दूसरी तरफ नास‍िक में मंडी लंबे समय तक बंद होने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. किसानों का कहना है कि अभी प्याज का थोड़ा अच्छा दाम मिलना शुरू हुआ ही था कि अब मंडी बंद कर दी गई हैं. किसानों को उम्मीद थी दि‍वाली में और भी अच्छा दाम मिलेगा, लेकिन ज्यादा द‍िनों तक मंडी बंद होने से प्याज उत्पादकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिलहाल राज्य के कुछ जिलों में प्याज की मंडी चालू है. कोल्हापुर मंडी में 14 नवम्बर को 5968 क्विंटल प्याज की आवक पहुंची, जिसका न्यूनतम दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. तो वहीं पुणे की मंडी में 10001 क्विंटल प्याज की आवक हुई, जिसका न्यूनतम दाम 2000 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें: Onion Price: मुंबई में कहां-कहां मिल रहा है 25 रुपये किलो प्याज, इन स्थानों से खरीद सकते हैं आप

प्याज उत्पादों के क‍िसान नेता नाराज 

दीपावली के चलते किसान मंडियों में खूब माल ला रहे थे. ताकि त्योहार से पहले अच्छी बिक्री हो, लेकिन नासिक जिले के किसानों को उम्मीद नहीं थी कि बाजार समितियां इतनी जल्दी बंद हो जाएंगी. वो भी इतने दिनों के लिए. नासिक चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एक पत्रक जारी किया गया है, जिसमें कहा गया था कि 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मार्केट कमेटी में लेन-देन बंद रहेगा. अब यहां प्याज की नीलामी 20 तारीख सोमवार को होगी. महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संगठन के अध्यक्ष भारत द‍िघोले का कहना है क‍ि कायदे से तीन द‍िन से अध‍िक कोई भी मंडी लगातार बंद नहीं रह सकती. लेक‍िन नास‍िक में 10-10 द‍िन की बंदी है, जो क‍िसानों के ल‍िए नुकसानदायक है. 

 

MORE NEWS

Read more!