मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद की तारीख बढ़ी, नजदीकी केंद्रों पर फसल बिक्री करें किसान

मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद की तारीख बढ़ी, नजदीकी केंद्रों पर फसल बिक्री करें किसान

मध्य प्रदेश में किसानों की मूंग फसल को खरीदने के लिए राज्य सरकार ने अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. किसान नजदीकी खरीद केंद्रों पर अपनी फसल को बेच सकते हैं.

मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद की तारीख बढ़ाई गई.मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद की तारीख बढ़ाई गई.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 04, 2024,
  • Updated Aug 04, 2024, 12:15 PM IST

मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग उपज की सरकारी खरीद की तारीख को बढ़ा दिया गया है. किसान की फसल को उचित कीमत पर खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी मूंग की फसल को नजदीकी सरकारी खरीद केंद्रों पर बिक्री के लिए 5 अगस्त तक ले जा सकते हैं.

5 अगस्त तक मूंग की सरकारी खरीद होगी

मध्य प्रदेश में किसानों से मूंग दाल की खरीद प्रक्रिया 24 जून 2024 से चल रही है. सरकार मूंग दाल को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी दरों पर खरीद कर रही है. सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किसानों से फसल खरीदी जा रही है. सरकारी खरीद 31 जुलाई 2024 को बंद होनी थी. लेकिन, अब सरकार ने इस तिथि को बढ़ाकर 5 अगस्त 2024 कर दिया है.

किसानों को मिल रहा 8558 रुपये का दाम 

ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के लिये रबी फसलों के कटने के तुरंत बाद खेत की जुताई और पलेवा के बाद बुवाई की जाती है. ग्रीष्मकालीन मूंग की बुुवाई फरवरी-मार्च में होती है और इसकी कटाई मई में होती है. देशभर में मूंग फसल की सरकारी खरीद मई के बाद शुरू हो जाती है, जो आमतौर पर जुलाई तक चलती है. सरकार ने मूंग फसल की खरीद के लिए सरकारी मूल्य यानी एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इसी मूल्य पर खरीद केंद्रों पर किसानों से खरीद की जा रही है.

किसानों को समस्या से बचाना उद्देश्य - सीएम 

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों की मूंग फसल की खरीद को 5 अगस्त करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की सरकारी खरीद तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. हमारे अन्नदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, यही हमारा ध्येय है.

बिचौलियों को बेचनी पड़ रही थी फसल 

राज्य में 12 जुलाई से मूंग की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 31 जुलाई तक महज 500 क्विंटल मूंग की फसल ही खरीदी जा सकी है. ऐसे में जिन किसानों की मूंग फसल नहीं बिक सकी थी उन्होंने शिकायतें दर्ज कराई थीं. किसानों को बिचौलिए को कम दाम पर मूंग बेचनी पड़ी है. उन किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने मूंग खरीद की तारीख को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!