Makhana Farming: MSP रेट पर मखाना की खरीद होगी? बिहार के किसानों के लिए सरकार ने उठाई मांग 

Makhana Farming: MSP रेट पर मखाना की खरीद होगी? बिहार के किसानों के लिए सरकार ने उठाई मांग 

बिहार सरकार ने केंद्र से राज्य के 10 जिलों में उगाई जाने वाली जलीय फसल मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने का आग्रह किया है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बीती 11 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दों को उठाया है. 

केंद्र ने मखाना पर एमएसपी की मांग पर विचार करने को कहा है.केंद्र ने मखाना पर एमएसपी की मांग पर विचार करने को कहा है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 15, 2024,
  • Updated Jul 15, 2024, 5:56 PM IST

बिहार के मखाना किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद के लिए जोरआजमाइश  कर रही है. राज्य सरकार ने केंद्र से मखाना को एमएसपी रेट पर खरीद करने की मांग करते हुए रेट घोषित करने का आग्रह किया है. अगर केंद्र मखाना के लिए एमएसपी घोषित करता है तो बिहार के 10 जिलों से अधिक के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि बजट में केंद्र सरकार इस पर निर्णय ले सकती है, क्योंकि अब बजट पेश किए जाने में करीब 8 दिन शेष बचे हैं. 

बिहार सरकार ने केंद्र से राज्य के 10 जिलों में उगाई जाने वाली जलीय फसल मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने का आग्रह किया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार ने इसके लिए केंद्र से संपर्क किया है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बीती 11 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दों को उठाया है. 

दरभंगा केंद्र में कर्मचारी संकट  

इसके अलावा राज्य सरकार ने दरभंगा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (ICAR-NRC) में मखाना उत्पादन और विकास के लिए लोगों की संख्या में भारी कमी की ओर भी इशारा किया है. केंद्र सरकार को बताया गया है कि दरभंगा केंद्र में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है और खराब स्थिति में है. यहां स्वीकृत 42 कर्मचारियों की बजाय केवल 10 कर्मचारी ही हैं. जबकि, पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई है. 

कृषि मंत्री ने विचार करने को कहा

राज्य सरकार की ओर से उठाए गए दोनों मुद्दों पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने एमएसपी की मांग पर विचार करने को कहा है. केंद्र ने अधिकारियों से कहा है कि दरभंगा में मखाना केंद्र को पूरी तरह कार्यशील बनाए रखने के लिए प्रशासनिक मुख्यालय को पंजाब के लुधियाना से पटना ट्रांसफर करने पर विचार करने को कहा है. 

85 फीसदी मखाना उत्पादन बिहार में  

देश में मखाना उत्पादन का लगभग 85 फीसदी हिस्सा बिहार से आता है. बिहार में लगभग 10 लाख लोग मखाना की खेती और उत्पादन से जुड़े हुए हैं. राज्य के दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों में जीआई टैग वाले मखाना की खेती करने वाले ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इन किसानों की वित्तीय स्थिति ठीक करने और मखाना उपज की सही कीमत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से एमएसपी देने को कहा है. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!