धान, गेहूं, गन्ना और सब्जियां खराब नहीं होंगी, फसल को कीट और खरपतवार से बचाएंगे ये 4 नए प्रोडक्ट 

धान, गेहूं, गन्ना और सब्जियां खराब नहीं होंगी, फसल को कीट और खरपतवार से बचाएंगे ये 4 नए प्रोडक्ट 

गेहूं, गन्ना, धान और सब्जियों समेत कई तरह की फसलों की सुरक्षा के लिए पेस्टीसाइड्स बनाने वाली कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया ने 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फसलों की सुरक्षा को और बेहतर करने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा गन्ना, धान, गेहूं और सब्जियों की क्वालिटी और क्वांटिटी में सुधार होगा. 

crop pesticidescrop pesticides
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 22, 2023,
  • Updated Nov 22, 2023, 1:04 PM IST

किसान अकसर कीट, खरपतवार से अपनी फसल को होने वाले नुकसान से परेशान रहते हैं. गेहूं, गन्ना, धान और सब्जियों समेत कई तरह की फसलों की सुरक्षा के लिए प्रमुख पेस्टीसाइड्स बनाने वाली कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया ने 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फसलों की सुरक्षा को और बेहतर करने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा गन्ना, धान, गेहूं और सब्जियों की क्वालिटी और क्वांटिटी में सुधार होगा. 

रबी फसलों की चल रही बुआई के बीच प्रमुख कृषि रसायन निर्माता इंसेक्टिसाइड्स इंडिया ने 4 नए प्रोडक्ट नक्षत्र (Nakshatra), सुप्रीमो एसपी (Supremo SP), ओपेक (Opaque) और मिलियन (Million) को लॉन्च किया है. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि इन फसल सुरक्षा प्रोडक्ट को लॉन्च कर हम न केवल व्यक्तिगत किसानों की भलाई करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि पूरे एग्रीकल्चर सेक्टर की ओवरऑल ग्रोथ और स्टेबिलिटी की भी कल्पना करते हैं, जिससे देश की समृद्धि को बढ़ावा मिलता रहे. 

नक्षत्र प्रोडक्ट को गन्ने की फसल में इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया गया है. यह 2 अत्यधिक शक्तिशाली जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है जो अनचाहे खरपतवारों से सुरक्षा देता है. कंपनी ने कहा कि ओपेक हर्बिसाइड प्रोडक्ट है जो एक पेटेंट है. इसे जेडई फॉर्मूलेशन में दो हर्बिसाइड्स के कॉम्बीनेशन से बनाया गया है. 

ओपेक प्रोडक्ट को फसल के विकास की स्थिति बनाए रखते हुए कई प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करता है. कंपनी ने कहा कि प्याज को छोड़कर कई फसलों में उपयोग किया जाने वाला यह प्रोडक्ट किसानों के लिए वरदान साबित होगा. कंपनी ने कहा कि खरपतवारों को रोकने के लिए इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल रोपाई के 3 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया ने कहा कि सुप्रीमो एसपी प्रोडक्ट चबाने और चूसने वाले कीड़ों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से काम करता है. यह धान में स्टेम बोरर और लीफ फोल्डर जैसे कीटों से निपटने और सब्जियों में कीड़ों को खत्म करने के लिए बेहद उपयोगी है. जबकि, मिलियन प्रोडक्ट गेहूं की फसल में फैलेरिस माइनर खरपतवार को टारगेट करते हुए उसे खत्म करता है. इसका इस्तेमाल गेहूं की बुआई के 3 दिनों के भीतर 60 ग्राम प्रति एकड़ की दर से किया जा सकता है.
 

MORE NEWS

Read more!