भारत ने गैर बासमती चावल का रोका निर्यात तो पूरी दुनिया में मच गई खलबली, क्या अब दूसरे सोर्स तलाशेंगे आयातक देश

भारत ने गैर बासमती चावल का रोका निर्यात तो पूरी दुनिया में मच गई खलबली, क्या अब दूसरे सोर्स तलाशेंगे आयातक देश

कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक देश की आवश्यकता के आधार पर राजनयिक अनुरोध पर गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दी जा रही है, क्योंकि भारत मित्र देशों की खाद्य सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. सरकार ने राजनयिक अनुरोध पर गैर-बासमती चावल के निर्यात की सुविधा के लिए नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) को चैनलिंग एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई मध्य पूर्वी और अफ्रीकी देशों के साथ-साथ करीबी पड़ोसी देश भी चावल आयात के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर हैं. (सांकेतिक फोटो)रिपोर्ट में कहा गया है कि कई मध्य पूर्वी और अफ्रीकी देशों के साथ-साथ करीबी पड़ोसी देश भी चावल आयात के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर हैं. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 28, 2023,
  • Updated Nov 28, 2023, 12:40 PM IST

वियना स्थित कॉम्प्लेक्सिटी साइंस हब (सीएसएच) और ऑस्ट्रिया सप्लाई चेन इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट (एएससीआईआई) ने संयुक्त रूप से एक शोध पत्र जारी किया है. इस शोध में दोनों ने चावल आयातक देशों को अपनी डिमांड को पूरा करने के लिए किसी एक सोर्स पर निर्भर नहीं रहने की सलाह दी है. सीएसएच और एएससीआईआई ने कहा है कि जो देश अपनी जनता का पेट भरने के लिए चावल आयात को लेकर सिर्फ एक स्रोत पर डिपेंडेंट हैं, अब उन्हें दूसरे निर्यातकों की तरफ भी रूख करना चाहिए. 

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएच और एएससीआईआई ने भारत द्वारा चावल निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी अपनी राय रखी है. उनके अनुसार, एक देश पर चावल आयात के लिए निर्भर रहने पर उसके किसी एक राजनीतिक फैसले से कीमतें बढ़ जाएंगी. इससे खरेलू मार्केट में चावल की किल्लत हो जाएगी. ऐसे में आयातकों को चावल निर्यात को लेकर कई नए स्त्रोत की तलाशन करने की जरूरत है.

निर्यात में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है

सीएसएच और एएससीआईआई ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत द्वारा गैर- बासमती चावल के निर्यात पर लगाया गया प्रतिबंध  अगले साल भी जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि भारत विश्व का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है, जिसकी पूरे विश्व के निर्यात में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Onion Subsidy: किसानों को कब मिलेगी प्याज सब्सिडी, सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश तेज

न्यूनतम निर्यात मूल्य भी 950 डॉलर प्रति टन है

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई मध्य पूर्वी और अफ्रीकी देशों के साथ-साथ करीबी पड़ोसी देश भी चावल आयात के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर हैं. दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक देश भारत ने जुलाई 2023 में गैर-बासमती और टूटे हुए सफेद चावल पर प्रतिबंध लगा दिया और 20 प्रतिशत शुल्क के साथ केवल उबले चावल के शिपमेंट की अनुमति दी. बासमती चावल के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य भी 950 डॉलर प्रति टन है, जिसके नीचे कोई अनुबंध पंजीकृत नहीं किया जा सकता है.

चावल की कीमत में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि

भारत में, पिछले एक साल में चावल की कीमत में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वैश्विक स्तर पर दूसरे और तीसरे सबसे बड़े चावल निर्यातक थाईलैंड और वियतनाम में चावल की बेंचमार्क कीमतें क्रमशः 14 प्रतिशत और 22 प्रतिशत बढ़ी हैं. इसमें कहा गया है कि चावल आयात देशों का एक दीर्घकालिक, विविध समूह स्थापित करना चाहिए, जो वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एक स्थिर और टिकाऊ आपूर्ति प्रदान करता हो.

ये भी पढ़ें- बिहार में शुरू होने जा रहा है मखाना महोत्सव, जानें क्या होगा खास, देखें वीडियो

इन देशों को ज्यादा नुकसान

 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत द्वारा चावल निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है, तो अफ्रीकी और मध्य पूर्वी देशों को गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ेगा, जो जिबूती के मामले में प्रति व्यक्ति 304 किलोग्राम तक पहुंच जाएगा. इसमें कहा गया है कि जिबूती, गिनी, नेपाल, बेनिन और लाइबेरिया ऐसे देश हैं, जहां प्रति व्यक्ति चावल की कुल हानि सबसे अधिक है.

 

MORE NEWS

Read more!