सैकड़ों एकड़ में गेहूं जलकर राख, मुआवजे के लिए DC दफ्तर के सामने फसल फेंककर जताया विरोध

सैकड़ों एकड़ में गेहूं जलकर राख, मुआवजे के लिए DC दफ्तर के सामने फसल फेंककर जताया विरोध

राणा सोढी जब डीसी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कुछ देर तक अंदर नहीं बुलाया गया, जिससे वह नाराज हो गए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह किसानों की फसलें जलाने के मुद्दे पर ज्ञापन देने आए हैं लेकिन प्रशासन किसानों की बात नहीं सुन रहा है और न ही उन्हें बनता मुआवजा दिया जा रहा है.

गेहूं के खेत में लगी आग (सांकेतिक फोटो)गेहूं के खेत में लगी आग (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Ferozepur,
  • Apr 22, 2025,
  • Updated Apr 22, 2025, 4:45 PM IST

फिरोजपुर में पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने किसानों की जली हुई गेहूं की फसल को डीसी दफ्तर के गेट के सामने फेंककर अपना रोष जताया. बता दें कि भीषण गर्मी और बिजली की तारों के कारण सूखी गेहूं की फसलों में आग लगने के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में जिला फिरोजपुर में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई है. इसके बाद भाजपा लीडरशिप ने फिरोजपुर पहुंचकर डीसी फिरोजपुर से तीखी नोकझोंक की.

भाजपा नेता और डीसी के बीच नोकझोंक

भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा, केवल ढिल्लों और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी अपने समर्थकों और किसानों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे, जहां डीसी फिरोजपुर के साथ तीखी नोकझोंक हुई. दो दिन पहले गुरुहरसहाय में फसल में आग लगने से परेशान किसान एसडीएम दिव्या से भिड़ गए थे. अब इन किसानों की मांगों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी डीसी से मिलने पहुंचे.

किसानों को मुआवजा देने की बात

राणा सोढी जब डीसी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कुछ देर तक अंदर नहीं बुलाया गया, जिससे वह नाराज हो गए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह किसानों की फसलें जलाने के मुद्दे पर ज्ञापन देने आए हैं लेकिन प्रशासन किसानों की बात नहीं सुन रहा है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है. राणा सोढ़ी ने कहा कि किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है और सरकार समय रहते कोई इंतज़ाम नहीं कर सकी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

डीसी दफ्तर के बाहर फेंकी जली हुई फसल

उन्होंने यह भी कहा कि न तो कोई अधिकारी किसानों की सुध लेने पहुंचा है. जब डीसी फिरोज़पुर की ओर से पूर्व मंत्री और भाजपा नेताओं को अंदर बुलाने में देरी हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी दफ्तर के बाहर ही किसानों की जली हुई फसल फेंककर रोष प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार को इन पीड़ित किसानों की मदद करनी चाहिए और इनके घरों की हालत देखनी चाहिए, क्योंकि अब इनके घरों में खाने तक की दिक्कत होने लगी है. पूर्व मंत्री से बहस के दौरान डीसी फिरोजपुर ने कहा कि आपको मेरे पास आने से पहले समय लेना चाहिए था, क्योंकि मैं सरकारी काम में व्यस्त था.

MORE NEWS

Read more!