हरियाणा के झज्जर में नई आवक को रखने के लिए मंडियों में नहीं है जगह, अभी तक इतना हुआ गेहूं का उठान

हरियाणा के झज्जर में नई आवक को रखने के लिए मंडियों में नहीं है जगह, अभी तक इतना हुआ गेहूं का उठान

अब तक जिले की मंडियों में 1,38,891 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 50,662 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. जबकि, 64,151 मीट्रिक टन गेहूं और 42,501 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है.

मंडियों में गेहूं का क्यों नहीं हो रहा समय से उठान. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 30, 2024,
  • Updated Apr 30, 2024, 11:58 AM IST

हरियाणा के झज्जर जिले की कई अनाज मंडियों में सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया केवल 46 प्रतिशत गेहूं ही अब तक उठाया गया है, जिससे अनाज की आगे की आवक के लिए बहुत कम जगह बची है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी शक्ति सिंह ने अधिकारियों को उठान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को खरीद केंद्रों पर समस्याओं का सामना न करना पड़े.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जिले की मंडियों में 1,38,891 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 50,662 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. जबकि, 64,151 मीट्रिक टन गेहूं और 42,501 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है. अब तक सरसों का 83 प्रतिशत से अधिक उठाव दर्ज किया जा चुका है. डीसी ने कहा कि झज्जर में कुल 32,568 मीट्रिक टन, बादली में 8,177 मीट्रिक टन, ढाकला में 5,987 मीट्रिक टन, बेरी में 36,128 मीट्रिक टन और मातनहेल अनाज मंडी में 16,150 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. 

ये भी पढ़ें- गर्मियों में काला चना खाने की क्यों दी जाती है सलाह? सेहत के लिए इसके फायदे क्या हैं?

कितना टन हुआ गेहूं का उठान

डीसी ने कहा कि इसी प्रकार, माजरा डी में 18,735 मीट्रिक टन, छारा में 11,952 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 950 मीट्रिक टन और आसौदा खरीद केंद्रों पर 8,245 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. उनके मुताबिक, झज्जर में 13,000 मीट्रिक टन से अधिक, बादली में 4,517 मीट्रिक टन, ढाकला में 2,097 मीट्रिक टन, बेरी में 19,090 मीट्रिक टन, मातनहेल में 5,475 मीट्रिक टन, माजरा डी में 6,439 मीट्रिक टन, छारा में 5,291 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 879 मीट्रिक टन और आसौदा में 7,159 मीट्रिक टन गेहूं उठाया गया है. 

अधिकारियों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई

वहीं, बीते दिनों रोहतक जिले में खबर सामने आई थी कि डीसी अजय कुमार ने चेतावनी दी है कि स्थानीय मंडियों से गेहूं की उपज उठाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज अपने कैंप कार्यालय में लिफ्टिंग कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डीसी ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय अनाज बाजारों से गेहूं की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को बाजार से संबंधित सभी बिंदुओं का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि एफसीआई के जिला प्रबंधक गेहूं उठान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा जायेगा.

ये भी पढ़ें-  मूंग दाल की बुवाई के लिए अभी भी है समय, इस तकनीक से बंपर होगी उपज और मुनाफा भी मिलेगा ज्यादा

 

MORE NEWS

Read more!