MSP रेट पर मक्का की खरीद कर रही सरकारी एजेंसी, किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, जान लें तरीका

MSP रेट पर मक्का की खरीद कर रही सरकारी एजेंसी, किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, जान लें तरीका

सहकारी समिति नेफेड ने कहा कि हर किसान का अधिकार है कि उसे उसकी फसल का उचित मूल्य मिले. मक्का किसान सरकारी खरीद पोर्टल ई-समृद्धि पर रजिस्ट्रेशन कर लें. किसानों के लिए 9 आसान स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन का तरीका बताया गया है.

2023-24 के लिए मक्का के एमएसपी रेट में 92 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. 2023-24 के लिए मक्का के एमएसपी रेट में 92 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • May 21, 2024,
  • Updated May 21, 2024, 11:29 AM IST

जायद सीजन के लिए मक्का की बुवाई कर चुके और खरीफ सीजन में मक्का बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों से उपज एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी. केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी नेफेड ने किसानों से कहा है कि मक्का किसान सरकारी खरीद पोर्टल ई-समृद्धि पर रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि उन्हें उपज का उचित मूल्य मिल सके. बता दें कि केंद्र ने 2023-24 सीजन के लिए मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट में 92 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है. 

केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अधीन सहकारी समितियां नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें, मक्का की खरीद ऑनलाइन कर रही हैं. जबकि, सरकारी संस्था एफसीआई गेहूं आदि की खरीद करती है. सहकारी समिति नेफेड ने कहा कि हर किसान का अधिकार है कि उसे उसकी फसल का उचित मूल्य मिले. इसलिए मक्का उत्पादक अब https://esamridhi.in/# पर रजिस्ट्रेशन करें और अपने मक्की की फसल को उचित मूल्य पर बेचें. उपज का मूल्य सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा. 

मक्का किसानों के लिए एमएसपी रेट 92 रुपये बढ़ा

सहकारिता मंत्रालय ई-समृद्धि पोर्टल के माध्यम से किसानों की मक्का उपज को एमएसपी रेट पर खरीद करेगा. केंद्र सरकार ने 2023-24 फसल सीजन के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट 92 रुपये बढ़ाकर 2090 रुपये प्रति क्विंटल किया है. इसके पहले 2022-23 में मक्का का एमएसपी रेट 1962 रुपये प्रति क्विंटल था और उसके पहले 2021-22 में यह कीमत 1870 रुपये थी. 

किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

ई-समृद्धि पोर्टल पर मक्का के साथ ही दाल समेत अन्य फसलों की बिक्री भी किसान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

  1. किसान सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://esamridhi.in/#/ पर जाएं.
  2. अब वेबसाइट के दाहिनी ओर फार्मर रजिस्ट्रेशन और एजेंसी रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखेगा.
  3. आप किसान हैं तो आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनना होगा और उस पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद लॉगइन करने के लिए नई विंडो खुलेगी. 
  5. अब मांगे गए मोबाइल नंबर को कॉलम में दर्ज करें. 
  6. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर दें. 
  7. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  8. ओटीपी को दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक करें.
  9. इस तरह से रजिस्ट्रेशन आपका पूरा हो जाएगा और अपनी फसल बेच सकेंगे.
     

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!