जायद सीजन के लिए मक्का की बुवाई कर चुके और खरीफ सीजन में मक्का बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों से उपज एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी. केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी नेफेड ने किसानों से कहा है कि मक्का किसान सरकारी खरीद पोर्टल ई-समृद्धि पर रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि उन्हें उपज का उचित मूल्य मिल सके. बता दें कि केंद्र ने 2023-24 सीजन के लिए मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट में 92 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है.
केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अधीन सहकारी समितियां नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें, मक्का की खरीद ऑनलाइन कर रही हैं. जबकि, सरकारी संस्था एफसीआई गेहूं आदि की खरीद करती है. सहकारी समिति नेफेड ने कहा कि हर किसान का अधिकार है कि उसे उसकी फसल का उचित मूल्य मिले. इसलिए मक्का उत्पादक अब https://esamridhi.in/# पर रजिस्ट्रेशन करें और अपने मक्की की फसल को उचित मूल्य पर बेचें. उपज का मूल्य सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा.
सहकारिता मंत्रालय ई-समृद्धि पोर्टल के माध्यम से किसानों की मक्का उपज को एमएसपी रेट पर खरीद करेगा. केंद्र सरकार ने 2023-24 फसल सीजन के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट 92 रुपये बढ़ाकर 2090 रुपये प्रति क्विंटल किया है. इसके पहले 2022-23 में मक्का का एमएसपी रेट 1962 रुपये प्रति क्विंटल था और उसके पहले 2021-22 में यह कीमत 1870 रुपये थी.
ई-समृद्धि पोर्टल पर मक्का के साथ ही दाल समेत अन्य फसलों की बिक्री भी किसान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा.