देश में ड्रैगन फ्रूट के फायदों और इसकी खेती को लेकर लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है. इस बीच पीएम मोदी गुजरात के एकता नगर ने 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी ड्रैगन फ्रूट नर्सरी का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान आगंतुकों को 91 हजार ड्रैगन फ्रूट के पौधे भी बांटे जाएंगे. पीएम मोदी 30 अक्टूबर से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर 31 अक्टूबर को ड्रैगन फ्रूट नर्सरी का उद्घाटन करेंगे. इसे कमलम पार्क नाम दिया गया है. ड्रैगन फ्रूट नर्सरी को विकसित करने में करीब 7.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें वॉक वे आदि का निर्माण भी किया गया है. इस दौरान लोगों को ड्रैगन फ्रूट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 91 हजार पौधों का वितरण भी किया जाएगा.
प्रगतिशील किसानों के बीच ड्रैगन फ्रूट की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. ड्रैगन फ्रूट का एक पौधा साल भर में तीन से चार बार फल देता है. एक फल का वजन लगभग 300 से 800 ग्राम तक हो सकता है एक पौधे पर 60 से 140 फल लगते हैं.हालांकि, ड्रैगन फ्रूट की खेती करना आसान नहीं है क्योंकि इसके पौधों की काफी देखभाल की जरूरत पड़ती है. पौधे को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए खंभों या बल्ली का सहारा भी देना पड़ता है. इससे पौधा अच्छे से विकसित होता है. बाजार में ड्रैगन फ्रूट की कीमत सीजन के दौरान 250 रुपये से 300 रुपये प्रति किलो तक मिल जाती है.
ये भी पढ़ें - Onion Price: 100 रुपये किलो होने वाला है प्याज, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, कब मिलेगी राहत, जान लें पूरी बात
ड्रैगन फ्रूट में फाइबर, विटामिन सी, आयरन आदि की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. यह फल इम्यूनिटी को स्ट्रांग करता है और डाइटरी फाइबर के चलते पाचन के लिए रामबाण की तरह काम करता है. जबकि, कब्ज जैसी समस्याओं से भी यह फल निदान दिलाता है. वहीं, स्किनकेयर, हार्ट डिजीज, डायबिटीज के मरीजों को यह काफी लाभदायक बताया जाता है.