6 महीने में दोगुना बढ़ी बिहार के मखाना की कीमत, किसानों को हो रहा अच्छा मुनाफा

6 महीने में दोगुना बढ़ी बिहार के मखाना की कीमत, किसानों को हो रहा अच्छा मुनाफा

जीआई टैग मिलने के बाद मखाना को लेकर वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैल रही है. अमेरिका में भी मखाना की मांग तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में मखाना की कीमत लगभग आठ हजार रुपये प्रति किलो है. पिछले पांच सालों में बिहार में मखाना का उत्पादन दोगुना हुआ है, लेकिन मांग 10 गुना बढ़ गई है.

बाजार में बढ़ रही है मिथिला मखाना की कीमतबाजार में बढ़ रही है मिथिला मखाना की कीमत
क‍िसान तक
  • Bihar,
  • May 31, 2024,
  • Updated May 31, 2024, 4:46 PM IST

बिहार के मिथिला मखाना की मांग सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. जब से मिथिला मखाना को जीआई टैग से सम्मानित किया गया है, तब से पूरी दुनिया में मिथिला मखाना की मांग बढ़ रही है. बढ़ती मांग की वजह से मखाना की खेती करने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. वहीं, इन दिनों मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में मिथिला मखाना की कीमत दोगुनी हो गई है. 

1200 रुपये किलो हुआ मखाना

छह महीने पहले तक स्थानीय बाजारों में 600 रुपये प्रति किलो मिलने वाला मखाना अब 1200 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बता दें कि 20 अगस्त 2022 को मखाना को 'मिथिला मखाना' के नाम से जीआई टैग मिला था. तब से इसकी बिक्री बढ़ने लगी. लेकिन पिछले छह महीने में मखाना की कीमत दोगुनी होने से स्थानीय लोग भी हैरान हैं. सामान्य मखाना की कीमत पिछले छह महीने में 600 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये प्रति किलो हो गई है. थोक में यह 1150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस जैसे देशों में मखाना की मांग काफी बढ़ गई है. यूरोपीय देशों में लोग इसे 'सुपर फूड' के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. मखाना में मौजूद औषधीय गुणों और एंटी-ऑक्सीडेंट के कारण उन देशों के लोग मोटापा कम करने के लिए इसे वैकल्पिक आहार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मखाने से कम मेहनत में अधिक उपज ले सकते हैं किसान, इन 4 राज्यों के लिए तैयार हुई खास वैरायटी

अमेरिका में भी बढ़ी मांग

जीआई टैग मिलने के बाद मखाना को लेकर वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैल रही है. अमेरिका में भी मखाना की मांग तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में मखाना की कीमत लगभग आठ हजार रुपये प्रति किलो है. पिछले पांच सालों में बिहार में मखाना का उत्पादन दोगुना हुआ है, लेकिन मांग 10 गुना बढ़ गई है.

कैसे करें इसकी खेती

जिस तालाब में इसे उगाया जाता है, उसकी सबसे पहले अच्छी तरह सफाई की जाती है, फिर बीजों का छिड़काव किया जाता है, यह सुनिश्चित किया जाता है कि बीज एक दूसरे से बहुत दूरी पर न लगें, पौधे की सुरक्षा करनी होती है और अंत में मखाना के बीज निकाले जाते हैं. जिस तालाब में एक बार मखाना उगाया गया है, उसमें दोबारा बीज डालने की जरूरत नहीं होती क्योंकि पिछली फसल से नए पौधे उग आते हैं. सबसे बड़ी समस्या पके हुए बीजों को पानी की सतह के ऊपर और पानी के अंदर से निकालने में होती है. यह काम प्रशिक्षित लोग ही कर सकते हैं क्योंकि यह काम कमर तक पानी में उतरकर करना पड़ता है. इसके लिए मछुआरों की मदद ली जाती है. बीज निकालने के बाद उन्हें सुखाया जाता है और फिर इसे मखाना निकाला जाता है.

MORE NEWS

Read more!