Turkey Farming: बिहार में बड़े पैमाने पर टर्की पालन किया जा रहा है. इस पक्षी को खासकर मीट के लिए पाला जाता है. टर्की पक्षी को कुक्कुट के नाम से भी जाना जाता है. टर्की पालन कम लागत में ज्यादा मुनाफे का सौदा है. इसके साथ ही ये बिहार में किसानों के लिए बेहतर कमाई का जरिया बन रहा है. ऐसा भी कहा जाता है कि टर्की पक्षी मछली पालन में भी मदद करती है. टर्की की आवाज से मछलियां एक्सरसाइज करने लगती हैं. इस वीडियो में टर्की पालन से जुड़ी और भी जानकारियां देखें