भारत में बकरी पालन किसानों की आय का एक बड़ा जरिया है. बकरी को किसान कई मकसदों के लिए पालते हैं लेकिन कभी-कभी लापरवाही की वजह से बकरी को कई तरह के रोग हो जाते हैं. मैगट घाव भी एक ऐसा ही रोग है जिसके बारे में किसानों को ज्यादा मालूम नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार यह रोग काफी जानलेवा होता है. इसे नजरअंदाज करने से बकरी की मौत तक हो सकती है. एक रिपोर्ट की मानें तो बकरियों समेत कई दूसरे जानवरों को भी यह रोग हो रहा है.