भारत में बकरियों की 20 से ज्यादा नस्ल पाई जाती हैं. इन बकरियों में सिरोही नस्ल प्रमुख है. सिरोही बकरी एक मध्यम आकार की बकरी है. इसका पालन किसान मांस और दूध उत्पादन के लिए करते हैं. छोटे और सीमांत किसानों के लिए सिरोही बकरी पालन (Sirohi goat farming) जीविकोपार्जन के लिए एक बेहतर साधन है. सिरोही बकरी का मूल स्थान राजस्थान का सिरोही जिला (Sirohi District) है. इसी जिले के नाम पर इस नस्ल का नाम सिरोही पड़ा है. यह बकरी राजस्थान में मुख्यतः अरावली पर्वत श्रंखला के आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है. इसके अलावा इसका पालन गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और हरियाणा में होता है। इस नस्ल की बकरियों का पालन कर्नाटक और केरल राज्य में भी की जाती है. सिरोही बकरी पालन कैसे करें, इसमें कितना मुनाफा है. इस वीडियो से जानें.